शेखपुरा : जल-जीवन-हरियाली अभियान की सफलता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. समाहरणालय से यह रैली शुरू की गयी. रैली में डीएम इनायत खान, एसपी दयाशंकर सहित बड़ी संख्या में जिलास्तरीय आला अधिकारी शामिल हुए. साइकिल रैली में इन सभी का साथ स्कूली बालक और बालिकाओं ने भी दिया.
Advertisement
जल सभी प्राणियों के जीवन का आधार : डीएम
शेखपुरा : जल-जीवन-हरियाली अभियान की सफलता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. समाहरणालय से यह रैली शुरू की गयी. रैली में डीएम इनायत खान, एसपी दयाशंकर सहित बड़ी संख्या में जिलास्तरीय आला अधिकारी शामिल हुए. साइकिल रैली में इन सभी का साथ स्कूली बालक और बालिकाओं ने भी दिया. रिमझिम बारिश के बीच […]
रिमझिम बारिश के बीच समाहरणालय परिसर से शुरू हुई साइकिल रैली सरकारी अतिथिशाला श्यामा सरोवर तक पहुंची. बीच रास्ते में चांदनी चौक, वीआइपी रोड, मेहुश मोड़ आदि होते हुए यह रैली बाइपास से गुजरते हुए श्यामा सरोवर पहुंची. पूर्व से निर्धारित इस साइकिल रैली को लेकर बारिश के बाद भी सभी स्कूली बच्चे और अधिकारी समय से समाहरणालय परिसर पहुंच गये थे.
इस रैली को लेकर स्कूली बच्चे कुछ ज्यादा ही उत्साहित थे. बच्चों का उत्साह डीएम और एसपी के साथ साइकिल चलाने को लेकर भी थी. रैली के समापन पर डीएम ने लोगों को रैली के उद्देश्य की जानकारी दी. डीएम ने कहा कि जल मानव सहित सभी प्राणियों के जीवन का आधार है. इसके बिना कोई भी प्राणी या जीव जंतु जीवित नहीं रह सकता है. पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है.
उन्होंने आह्वान किया कि इसी जिम्मेदारी के तहत हम सभी को पौधा लगाना चाहिए व उसकी रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने लोगों को जल बचाने का भी आह्वान किया. जल संरक्षण के लिए लोगों को वर्षा जल का संचयन करने की भी अपील की. उन्होंने लोगों को घर के पास सोख्ता बनाने की भी अपील की. डीएम ने जल-जीवन-हरियाली के लिए जिले के सभी लोगों को जागरूक करने का भी आह्वान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement