10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग के छात्रों के दो गुटों में मारपीट, एक मरा, एक जख्मी

पटना : कंकड़बाग स्थित एक कोचिंग में पढ़ने वाले दो छात्र गुटों में जम कर विवाद हुआ. मामला इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें दो छात्र बुरी तरह जख्मी हो गये. इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. मृतक का […]

पटना : कंकड़बाग स्थित एक कोचिंग में पढ़ने वाले दो छात्र गुटों में जम कर विवाद हुआ. मामला इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें दो छात्र बुरी तरह जख्मी हो गये. इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. मृतक का नाम उज्ज्वल आनंद है, जो आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी कॉलोनी का रहने वाला था.

घायल छात्र कुंदन कुमार का इलाज पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में हो रहा है, कुंदन नालंदा जिले का रहने वाला है, जो कंकड़बाग में किराये के मकान में रहकर यूपीएससी की तैयारी करता है. मृतक के पिता मुन्ना जायसवाल ने आरोपित छात्र रचित, भवानी, आयुष, समीर, सुधांशु कुमार सहित आधा दर्जन छात्रों के खिलाफ कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया है.
तीन गिरफ्तार, थाने में चार घंटे समझौता
पुलिस की मानें तो कंकड़बाग स्थित कोचिंग से कुंदन, उज्ज्वल आनंद और ओम कुमार की दोस्ती हुई. अभी एक महीने पहले कोचिंग से निकल कर उज्ज्वल ने जयपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीबीए कोर्स में दाखिला कराया था. कुंदन ने बताया कि दो दिन पहले कुंदन, रचित व भवानी में जम कर मारपीट हुई. कुंदन की शिकायत के बाद बुधवार की शाम कंकड़बाग पुलिस ने रचित, ऋषभ व समीर को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं समझौते के लिए पुलिस ने कुंदन को थाना बुलाया. थाना आने से पहले कुंदन ने उज्ज्वल को फोन किया और दोनों थाना गये. रात 10:30 बजे तक दोनों गुट के छात्रों को समझाया गया. थाने में समझौता के बाद बाहर निकलते ही रचित ने फोन कर साथियों को बुलाया और जानलेवा हमला कर उज्ज्वल आनंद को मौत के घाट उतार दिया.
यूपीएससी की तैयारी करते हैं आरोपित
अस्पताल में भर्ती कुंदन से जब पुलिस ने बयान लिया, तो उसने बताया कि कोचिंग में पढ़ने वाली एक लड़की से वह प्यार करता था. बाद में वह लड़की रचित गुट में शामिल हो गयी. दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और मामला मारपीट व मौत तक जा पहुंचा. मौत के बाद पुलिस आरोपित भवानी, ओम और आयुष के घर भूतनाथ व सचिवालय कॉलोनी में छापेमारी करने पहुंची लेकिन सभी छात्र फरार मिले. पुलिस लड़की को पूछताछ के लिए थाने में बुलाने की तैयारी में जुट गयी है.
पीएमसीएच से चुपके से निकल रहा था कुंदन, उज्ज्वल के परिजनों ने कराया भर्ती
पटना . मारपीट की खबर सुन कुंदन कुमार के चाचा विदेश कुमार पीएमसीएच अस्पताल पहुंचे, जहां एक घंटे बाद वह मौका देख कुंदन को लेकर अस्पताल से फरार होने लगे. बिना डिस्चार्ज के अस्पताल से निकलते देख वार्ड की नर्सों ने टीओपी पुलिस को सूचना दी. वहीं टीओपी से जैसे ही मृतक उज्ज्वल आनंद के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली, वे तुरंत कंकड़बाग पुलिस को लेकर पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और कुंदन को फिर से पीएमसीएच में भर्ती कराया. कुंदन के चाचा नालंदा में टीचर हैं.
बार-बार बयान बदल रहा कुंदन : पुलिस की मानें, तो कुंदन बार-बार अपना बयान बदल रहा है. कुंदन के अनुसार वह कंकड़बाग स्थित होली चाइल्ड स्कूल में इंटरमीडिएट का छात्र है. जबकि आरोपित बाकी छात्र रचित, ऋषभ व समीर केंद्रीय विद्यालय के फाइनल इयर के छात्र बताये जा रहे हैं.
सभी एक ही कोचिंग में यूपीएससी व इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं. कुंदन कभी लड़की का अफेयर उज्ज्वल के साथ बता रहा है, तो कभी अपनी प्रेमिका बता रहा है.
परिजनों ने उठाये सवाल
राम कृष्णा नगर थाने के खेमनीचक के पास मिली उज्ज्वल आनंद की बॉडी
पुलिस ने रात 10:30 बजे बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में कराया भर्ती
  • निजी अस्पताल ने देर रात ही रेफर कर दिया पीएमसीएच
  • सुबह 10 बजे परिजनों को कंकड़बाग पुलिस ने किया फोन
  • पीएमसीएच में लावारिस हालत में मृत मिला उज्ज्वल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें