पटना/मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर और उत्तर-पश्चिम बिहार के 14 जिलों में अगले 72 घंटे में से सामान्य से अच्छी और भारी बारिश का अनुमान है. इन जिलों में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुर व सहरसा शामिल हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को ऑरेंज और शनिवार को रेड अलर्ट घोषित किया गया है.
रविवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट के तहत आम लोगों को सतर्क किया गया है कि वह भारी बारिश के दौरान सावधान रहें. रेड अलर्ट के जरिये सरकारी प्रबंधन को जान-माल की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने को आगाह किया गया है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रेड अलर्ट एहतियातन जारी किया गया है. इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. पूर्वी यूपी व हिमालय की तराई से लेकर बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इससे गुरुवार को पूरे बिहार में अच्छी बारिश हुई है.