बेतिया : योगापट्टी प्रखंड के रोकड़-बही में भारी पैमाने पर अनियमितता उजगार हुई है. 2 करोड़ 88 लाख 29 हजार 859 रुपये का हिसाब ही नहीं मिल रही है. जिसको लेकर वर्तमान सहित तत्कालीन नाजीर कार्रवाई के जद में आ गए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड के वर्तमान नाजीर रामन महतो, तत्कालीन नाजीर अजीत कुमार, निशांत कश्यप व रंजीत कुमार से स्पष्टीकरण मांगी है.
अजीत कुमार चनपटिया, निशांत कश्यप पिपरासी व रंजीत कुमार बगहा-एक प्रखंड में पदस्थापित हैं. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर वर्तमान सहित तत्कालीन नाजीरों पर कार्रवाई तय है. योगापट्टी प्रखंड के नजारत के रोकड-बही में जनवरी 2012 से ही अनियमितता पाई गई है. सामान्य रोकड बही के तैयार वितरण में सहायक रोकड बहियों में अवशेष कुल राशि 10 करोड 39 लाख 86हजार 313.76 सौ रुपया पाया गया है.
जबकि बैंक खाता पंजी, अभिश्रव पंजी , अग्रिम पंजी तथा नगद कुल राशियों का योग 13 करोड़ 28 लाख 16 हजार 172.76 सौ पाया गया है. इस तरह 2 करोड 88 लाख 29 हजार 859 रुपये का अंतर पाया गया है. नाजीरों द्वारा बैंक खाता अवशेष की राशि बैंक खाता पंजी से न लेकर बैंक पासबुक से ली गई है. बैंक खाता पंजी माह जनवरी 2012 से अद्यतन नहीं किया गया है. कुछ प्रविष्टि की गई है कुछ छोड दी गई है. इस तरह जनवरी 2012 से ही प्रखंड के नजारत रोकड-बही में त्रुटियां पाई गई है.