जहानाबाद : शहर के पंचमहल्ला में पिछले 75 सालों से हर वर्ष भव्य पूजा-पंडाल में नवरात्रि के अवसर पर देवी मां की मूर्तियां स्थापित कर आराधना की जा रही है. इस वर्ष भी पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पंडाल को भव्य करने की पूरी तैयारी है.
Advertisement
मंदिर के आकार में तैयार हो रहा है पंचमहला का देवी पंडाल
जहानाबाद : शहर के पंचमहल्ला में पिछले 75 सालों से हर वर्ष भव्य पूजा-पंडाल में नवरात्रि के अवसर पर देवी मां की मूर्तियां स्थापित कर आराधना की जा रही है. इस वर्ष भी पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पंडाल को भव्य करने की पूरी तैयारी है. लगभग 50 फुट ऊंचे पंडाल में 14 फुट की […]
लगभग 50 फुट ऊंचे पंडाल में 14 फुट की मुख्य मूर्ति विराजमान होगी. वहीं इस बार पंडाल को फूलों से सजाकर आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जायेगा. फूलों से सजे पंडाल में रंग-बिरंगे पार लाइट की रोशनी में पूजा-पंडाल का स्वरूप देखते ही बनेगा.
हर वर्ष भव्य पूजा-पंडाल में भक्तों का विशेष आकर्षण रहता है. यहां की साज-सज्जा इस बार हर वर्ष से अजीब रहेगी. बंगाल के कारीगर टिंकू पाल द्वारा प्रतिमाओं को तैयार किया जा रहा है. इस पंडाल में विराजमान देवी मां की मूर्ति का चेहरा जीवंत रहता है.
देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि देवी भक्तगणों को आशीर्वाद देने की मुद्रा में निहार रही हैं. कारीगर टिंकू पाल बताते हैं कि जीवंत चेहरे के कारण यहां की मूर्ति इलाके में मशहूर रहती हैं. इस बार भी सभी मूर्तियां जीवंत और बोलती हुई प्रतीत होंगी.
छह लाख के बजट से तैयार हो रहा पूजा-पंडाल
पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार बताते हैं कि पंचमहल्ला स्थित पूजा-पंडाल शहर के पूजा-पंडालों में एक अलग ही स्थान रखता है. भक्तगणों की भारी भीड़ मूर्ति के दर्शन को उमड़ती है.
पंडाल के निर्माण, डेकोरेटर, साज-सज्जा, मूर्तियों के निर्माण सहित सभी मदों में लगभग छह लाख की राशि खर्च होगी, जिसका वहन भक्तगणों के सहयोग से किया जायेगा. यहां की मूर्ति हिंदुओं की धार्मिक श्रद्धा का केंद्र होने के साथ सांप्रदायिक सौहार्द का भी प्रतीक है.
बड़ी संख्या में अन्य धर्मावलंबी का भी भरपूर सहयोग पूजा के निर्विघ्न संपन्न होने में मिलता है. मंदिर कमेटी में चंद्रिका प्रसाद्र , अजीत कुमार गुप्ता, चुन्नु कुमार, टैशन, चंदन शाह, नंदन कुमार आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement