17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला जिले में डेंगू का कहर, 22 मरीज मिले, रांची व गुमला में चल रहा इलाज

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिला में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. पहले टोटो में डेंगू का कहर था. यहां सात लोग डेंगू के मिले. इधर, गुरुवार के टोटो में फिर चार मरीज डेंगू के मिले हैं. इन चारों मरीजों को रांची रेफर कर दिया गया है. वहीं टोटो के बाद अब गुमला शहर में […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिला में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. पहले टोटो में डेंगू का कहर था. यहां सात लोग डेंगू के मिले. इधर, गुरुवार के टोटो में फिर चार मरीज डेंगू के मिले हैं. इन चारों मरीजों को रांची रेफर कर दिया गया है. वहीं टोटो के बाद अब गुमला शहर में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. मेडॉल व गुमला सदर अस्पताल में मरीजों के हुई जांच के अनुसार एक सप्ताह के अंदर 22 डेंगू के मरीज मिले हैं. इसमें सभी का इलाज रांची व गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.

इधर, डेंगू के प्रकोप को देखते हुए गुमला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. टोटो में कैंप लगाकर मरीजों की जांच की जा रही है. सविल सर्जन कार्यालय से मिले आंकड़े के अनुसार गुमला शहर से दस किमी दूर स्थित टोटो में कुल सात मरीज थे. जिन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया था. जिनमें कोनेन आलम, इसान रजा, याकूब आलम, बुसरा परवीन, रकीबा खातून, नाजिया परवीन सहित एक अन्य है.

लेकिन गुरुवार को और चार डेंगू पीड़ित मरीज मिले हैं. वहीं, शहर में कुल 11 मरीजों को डेंगू पीड़ित पाया गया. जिसकी पुष्टि मेडाल जांच घर से हुई है. जिसमें शहर के यशवंत सिंह, अनिकेत कुमार, नम्रा फलक, आयाम अंसारी, शबनम परवीन, मानसी कुमारी है. वहीं पांच अन्य मरीज है. शहर के सभी मरीजों का इलाज रांची में चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग गुमला द्वारा गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम टोटो बाजारटांड के समीप भेजा गया. जिसमें डॉ. साजिदुल्लाह खान, मलेरिया कंस्लटेंट शर्मिला शर्मा, बीपीएम आनंद राम महतो व एमपीडब्लू संतोष गुमला बुधवार व गुरुवार को टोटो पहुंचकर पीड़ित लोगों का ब्लड सैंपल एकत्रित कर रिम्स में जांच के लिए भेजा है.

बुधवार को 40 व गुरुवार को 26 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया है. जिसे रांची भेजा जा रहा है. इस संबंध में सीएस डॉ. सुखदेव भगत ने बताया कि डेंगू की जांच के लिए पीसीआर (मौलिकुलर टेस्ट) व सीभीसी (प्लेटलेस काउंट टेस्ट) की जांच में पुष्टि पाने पर ही वह व्यक्ति डेंगू पीड़ित होता है. डेंगू में रक्त में प्लेटलेस की संख्या घटती है. यह मादा एडिज मच्छर के काटने से होता है. जब कोई व्यक्ति किसी महानगर से होकर लौटता है.

वहां के मादा एडिज मच्छर के काटने से वह डेंगू पीड़ित होता है. उसके शरीर में मादा एडिज मच्छर बैठकर उसके खून को चूस कर संक्रमित होती है. जिसके बाद वह अन्य किसी व्यक्ति को काटने से उसे डेंगू पीड़ित करती है. सीएस ने आमजनों से अपील किया है कि वे कूलर में जमा पानी, बाल्टी में पानी लंबे समय तक नहीं रखे, घर के आसपास पानी जमा नहीं होने देने की अपील की. साथ ही रात में मच्छरदानी लगाकर सोने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें