19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी और पंत को लेकर युवराज ने दिया बड़ा बयान, कहा – ऐसा होता तो नजारा कुछ और होता…

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज और सिक्‍सर किंग युवराज सिंह ने ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी और युवा विकेट कीपर ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. युवी ने एक निजी टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा, महेंद्र सिंह धौनी हमारे सबसे सफल कप्‍तान रहे हैं और उनके […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज और सिक्‍सर किंग युवराज सिंह ने ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी और युवा विकेट कीपर ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

युवी ने एक निजी टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा, महेंद्र सिंह धौनी हमारे सबसे सफल कप्‍तान रहे हैं और उनके संन्‍यास को लेकर हो रही अटकलबाजी बंद होनी चोहिए. संन्‍यास पर धौनी को खुद फैसला लेना चाहिए. अगर उन्‍हें लगता है कि वो और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं तो उन्‍हें खेलने देना चाहिए.

पंत की धौनी के साथ तुलना को भी युवराज ने गलत बताया. उन्‍होंने कहा, धौनी और पंत की तुलना संभव नहीं है. कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद धौनी इस मुकाम को हासिल किया है. पंत को छोड़ा समय मिलना ही चाहिए.युवराज ने वर्ल्‍ड कप में धौनी के बल्‍लेबाजी क्रम को भी लेकर टिप्‍पणी की. उन्‍होंने कहा, मैं जब धौनी को 7वें नंबर पर देखा तो चौंक गया. धौनी को ऊपर भेजा जाना चाहिए था. अगर धौनी ऊपर बल्‍लेबाजी में ऊपर आते तो नजारा कुछ और ही होता.

* पंत में टैलेंट की कोई कमी नहीं, दिया जाना चाहिए थोड़ा समय

टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को लेकर युवराज सिंह ने कहा, युवा खिलाड़ी को थोड़ा समय मिलना चाहिए. पहले तो पंत को टीम इंडिया को भविष्‍य बताया जा रहा था, लेकिन कहा जा रहा है कि हमारे पास दो और विकेट कीपर हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. इस युवा खिलाड़ी को सपोर्ट की जरूरत है. उसके पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस उससे उसके खराब फॉर्म के बारे में बात करनी चाहिए कि आखिर उसके दिमाग में चल क्‍या रहा है.

पंत की आलोचना पर भी युवा ने कहा, ये तो हमारे देश में होता ही है कि जब आप अच्‍छा करोगे तो आपको सर-आंखों पर बैठा लिया जाता है और जब खराब करोगे तो जमकर ट्रोल भी किया जाएगा.

* फिलहाल वर्ल्‍ड क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाह रहे थे युवी

युवराज सिंह ने टीवी चैनल के साथ बातचीत में खुलासा किया कि वो फिलहाल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे थे. उन्‍हें मौका मिला होता तो टीम इंडिया के लिए और क्रिकेट खेलता. उन्‍होंने कहा, मैंने कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़कर मैदान पर वापसी की और भारत को वर्ल्‍ड कप दिलाया. युवी ने कहा, उन्‍हें इस बात का हमेशा मलाल रहेगा कि उन्‍हें मौका नहीं दिया गया. उन्‍होंने कहा, मैंने जो भी क्रिकेट खेला, अपने दम पर खेला. गौरतलब हो युवराज सिंह ने इसी साल जून में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें