भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता देव आनंद की आज 97वीं वर्षगांठ है. बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता और ऊर्जावान व्यक्तित्व के मालिक देव आनंद आज भी अपने प्रशंसकों की यादों में हैं. देव आनंद को कला क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण दिया गया था. आज देव साहब के 97वें जन्मदिन पर ऋषि कपूर ने उन्हें याद किया. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहनेवाले ऋषि कपूर ने देव साहब के साथ कई पुरानी तसवीरें शेयर की है. उन्होंने इससे जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया है.
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 26, 2019
ऋषि कपूर ने कैप्शन में लिखा,’ सदाबहार सितारे देव आनंद साहब को उनके 97वें जन्मदिन पर मेरा सलाम. उनके जैसा स्टाइल आइकन और दिल से हमेशा जवान रहनेवाला इंसान आज तक नहीं देखा.’
उन्होंने आगे लिखा,’ 1973 में मेरी पहली फिल्म बॉबी रिलीज होने के बाद वो मुझे स्टारडस्ट मैगजीन की पार्टी में मिले थे. उन्होंने वहां मुझसे कहा था,’ हम जैसे युवाओं को साथ में काम करना चाहिये. उनका आत्मविश्वास कमाल का था. भगवान आपका भला करे.’
गौरतलब है कि, देव आनंद ने अपने फिल्मी कैरियर में कई हिट फिल्में दीं. जिनमें गाइड, काला पानी, काला बाजार, ज्वेल थीफ, जॉनी मेरा नाम, तेरे मेरे सपने, गैंबलर, हरे रामा हरे कृष्णा, सीआईडी, देश प्रेमी आदि प्रमुख हैं. उनकी फिल्में हमेशा युवाओं को ध्यान में रखकर बनायी जाती थी. कई फिल्मों में उन्होंने समाज को एक संदेश दिया. ‘गाइड’ तो उनके फिल्मी कैरियर में मील का पत्थर थी.