15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई वनडे कप्तान फिंच की निगाहें टेस्ट में वापसी पर

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई एक दिवसीय कप्तान ऑरोन फिंच हाल में एशेज शृंखला के दौरान शीर्ष क्रम की विफलता देखने के बाद फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं. भारत के खिलाफ पिछली गर्मियों में तीन टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज वह केवल 97 रन जोड़ पाये थे जिससे इस 32 साल के खिलाड़ी […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई एक दिवसीय कप्तान ऑरोन फिंच हाल में एशेज शृंखला के दौरान शीर्ष क्रम की विफलता देखने के बाद फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं.

भारत के खिलाफ पिछली गर्मियों में तीन टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज वह केवल 97 रन जोड़ पाये थे जिससे इस 32 साल के खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया था और उन्हें लगा था कि वापसी का मौका शायद उनके हाथ से निकल गया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस और कैमरुन बैनक्रोफ्ट सभी विफल रहे जिससे अब फिंच एक और मौके की तलाश में हैं.

फिंच ने कहा कि उनकी योजना आगामी घरेलू शेफील्ड शील्ड सत्र में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की है ताकि वह नवंबर से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू शृंखला से पहले चयनकर्ताओं का ध्यान खींच सकें.

फिंच ने बुधवार को ‘एसईएन’ स्पोर्ट्स रेडियो से कहा, व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये शायद फिर से टेस्ट टीम में वापसी करने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से मैं कोशिश करूंगा और कुछ रन जुटाऊंगा.

यही मेरी योजना है. अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसा नहीं होगा. मैं इससे भी सहज हूं. ब्रिसबेन में 21 नवंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले फिंच को अपनी टीम विक्टोरिया के लिये चार शेफील्ड मैच खेलने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें