गुरुआ : थाना क्षेत्र के पाठक बिगहा, रघुनाथखाप और सिमारू गांवों के चार घरों में चोरी की घटना के बाद पुलिस के होश उड़ गये हैं. वहीं, आम लोग दहशत में हैं. दो दिनों में अब तक लगातार आठ घरों में चोरी की घटना से लोगों में विभिन्न प्रकार की चर्चा शुरू हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाठक बिगहा में शिव कुमार पाठक के घर रात में चोर घुस गये. उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे.
Advertisement
पाठक बिगहा में चोरों का उत्पात, सामान उड़ाया
गुरुआ : थाना क्षेत्र के पाठक बिगहा, रघुनाथखाप और सिमारू गांवों के चार घरों में चोरी की घटना के बाद पुलिस के होश उड़ गये हैं. वहीं, आम लोग दहशत में हैं. दो दिनों में अब तक लगातार आठ घरों में चोरी की घटना से लोगों में विभिन्न प्रकार की चर्चा शुरू हो गयी है. […]
चोर ने छत के ऊपर से घर में घुस कर पहले सभी वैसे कमरों को बाहर से बंद कर दिया, जहां लोग सोये हुए थे. फिर आराम से एक लाख 35 हजार रुपये नकद के अलावा डेढ़ से दो लाख रुपये के जेवर व आवश्यक कागजात लेकर चलते बने. उक्त जानकारी देते हुए घर के मालिक शिव कुमार पाठक ने बताया कि सुबह जब कमरा खोला गया, तो घटना की जानकारी मिली. घर का सारा समान बिखरा पड़ा था.
उन्होंने बताया कि चोरों ने हड़बड़ी में ताला तोड़ने के लिए इस्तेमाल में लाया लोहे का रॉड छोड़ दिया. कुछ सामान चोरों ने कुआं में भी डाल दिया था. वहीं, दूसरी ओर सिमारु गांव में प्रमोद कुमार के घर में चोर रात के वक्त घर में घुस कर नकद के अलावा मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर आदि के अलावा आवश्यक कागजात लेकर फरार हो गये. इसके अलावा सिमारु के श्रीचरण प्रसाद के घर में घुसने का प्रयास किया.
वहीं, रघुनाथखाप में राम स्वरूप प्रसाद चंद्रवंशी के घर में घुस कर उनके पैंट की जेब से से चार सौ रुपये नकद चुराने के क्रम में घर के लोग जाग गये. इससे चोर मौका देख कर फरार हो गये. इधर लगातार दो दिनों से चोरी घटना को लेकर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गिरेंद्र कुमार, जदयू नेता अजय कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली.
मामा के घर से मंगवाये थे रुपये : शिव कुमार पाठक ने बताया कि उनका बेटा एक दिन पहले ही जमीन संबंधी कुछ जरूरी काम कराने के लिए मामा के घर से रुपये लेकर आया था.
काम भी नहीं हुआ और रुपये भी चले गये. घटना की खबर पाकर पुलिस दूसरे दिन फिर सकते में आ गयी. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. बाद में पुलिस पदाधिकारी से सहयोग लेकर श्वान दस्ता मंगवाया गया. इसके बाद घटना से संबंधित बिंदुओं की जांच की गयी.
क्या कहते हैं गृहस्वामी
गृहस्वामी मदन मोहन पाठक ने बताया कि 2005 में घर में भीषण डकैती हुई थी. उस दौरान घर का पूरा सामान साफ कर दिया था. फिर इस प्रकार की चोरी की घटना के बाद आहत हैं.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस सभी जगह हुए चोरी की घटना की बारीकी से जांच कर रही है. जल्द ही इसका खुलासा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement