न्यूयॉर्क: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को एंटिगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने धोखेबाज बताया है. उन्होंने कहा कि मुझे पर्याप्त जानकारी मिली है कि मेहुल चोकसी एक धोखेबाज (क्रुक) है. उसका मामला अदालत के पास है. अभी तो हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि हमारा मेहुल चोकसी को एंटिगा और बारबुडा में रखने का इरादा नहीं है.
#WATCH Antigua & Barbuda PM Gaston Browne: Got subsequent information that Mehul Choksi is a crook, he doesn't add value to our country. He will be deported ultimately after he exhausts appeals, Indian officials are free to investigate based on his willingness to participate. pic.twitter.com/FbAaIml0Fv
— ANI (@ANI) September 25, 2019
संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भाग लेने न्यू यॉर्क पहुंचे ब्राउन ने डीडी न्यूज से बात करते हुए कहा कि भारतीय जांच एजेंसियां एंटिगा आकर मेहुल चोकसी से पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र हैं. ब्राउन ने कहा कि मेहुल चौकसी को वापस अपने देश जाना ही होगा, ये सब समय की बात है कि वो कबतक कानूनी दांव-पेचों से खुद को बाहर रख पाता है.
प्रधानमंत्री ब्राउन ने ये भी बताया कि मेहुल चोकसी की वजह से कैसे उनके सिटिजनशिप बाय इनवेस्टमेंट प्रोग्राम को नुकसान पहुंचा है. मेहुल चोकसी ने एंटिगा के इसी प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हुए वहां की नागरिकता ले ली थी. उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने समय पर सूचित नहीं किया, लेकिन हम स्पष्ट हैं कि उन्हें वापस जाना होगा.
वहीं, ब्राउन ने डीडी न्यूज से कहा कि उन्हें पता नहीं था कि चोकसी धोखेबाज (क्रुक) है, वरना उसे नागरिकता नहीं दी जाती. उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा, क्योंकि वह एंटिगा का सम्मान नहीं बढ़ा रहा है.
गौरतलब है कि मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने फर्जी लेटर ऑफ अंडस्टैंडिंग्स (एओयू) के जरिए पंजाब नैशनल बैंक की मुंबई स्थित बार्डी हाउस शाखा को करीब 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया था. इस घोटाले का भंडाफोड़ होने पर दोनों भारत छोड़ विदेश भाग गए. चोकसी को 15 जनवरी, 2018 को एंटिगा और बारबूडा की नागरिकता मिल गई.