जमालपुर : सफियाबाद चौक से गुजरने वाले वाहनों को बुधवार की दोपहर उस समय रोक दिया गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वापसी के समय मौसम खराब होने के कारण पायलट ने स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को उड़ान भरने में परेशानी होने की जानकारी दी. इसके बाद कयास लगाया गया कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से ही वापस रवाना होने वाले हैं. जिला प्रशासन मुख्यालय से यह सूचना सफियाबाद चौक पर नियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस के पदाधिकारियों को दी गयी.
Advertisement
वाहनों का रोका परिचालन जाम में लगी वाहनों की कतार
जमालपुर : सफियाबाद चौक से गुजरने वाले वाहनों को बुधवार की दोपहर उस समय रोक दिया गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वापसी के समय मौसम खराब होने के कारण पायलट ने स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को उड़ान भरने में परेशानी होने की जानकारी दी. इसके बाद कयास लगाया गया कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से ही […]
इसके बाद जमालपुर और नौवागढ़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को वहां उपस्थित सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने रोक दिया. सफियाबाद से हेरुदियारा और मुंगेर की तरफ जाने वाली सड़क को पूरी तरह खाली करा दिया गया. इतना ही नहीं सफियाबाद से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर आनन-फानन में जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गयी.
एकाएक अधिकारियों के वाहन फर्राटे भरने लगे. लाल खान चौक, हसनगंज चौक, शहीद स्मारक, सर्वोदय टोला, फरदा सहित एनएच 80 के दर्जनों स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात मिले. स्थानीय प्रशासन द्वारा आधिकारिक रूप से बताया गया कि इस क्रम में धरहरा थाना क्षेत्र के अमरपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था आनन-फानन में चाक-चौबंद कर दी गयी.
जमालपुर के बीडीओ राजीव कुमार स्वयं अमरपुर तक सुरक्षा जवानों को निर्देशित करते रहे. पर इस बीच मौसम का मिजाज बदला और पायलट द्वारा उड़ान भरने के लिए सहमति दी गयी. इसके बाद मुख्यमंत्री के हवाई मार्ग से ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रस्थान करने पर सहमति बनी और अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
दोनों सड़क मार्गों पर काफी देर तक फंसे रहे सैकड़ों वाहन
मुख्यमंत्री के काफिले के सड़क मार्ग से प्रस्थान करने की सूचना मिलते ही सफियाबाद-मुंगेर और सफियाबाद-हेरुदियारा मार्ग को खाली करा लिया गया. सफियाबाद से मुंगेर अथवा हेरुदियारा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहनों को रोक दिया गया. जिले के विभिन्न थाना पुलिस के वाहन सड़कों पर सायरन बजाकर दौड़ने लगे.
इस बीच सफियाबाद से बिजली ऑफिस तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी, तो दूसरी ओर रेलवे पटरी के 100 मीटर दूर तक वाहन ही वाहन नजर आने लगे. इसी बीच अधिकारियों को सूचना मिली कि मौसम साफ हुआ है और मुख्यमंत्री अब हवाई मार्ग से ही वापसी करेंगे. सूचना पाते ही सफियाबाद चौक को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया और तब न केवल राहगीर बल्कि प्रशासनिक महकमे ने भी चैन की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement