बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले में बदमाशों ने एक लड़की से छेड़खानी की थी. दो दिन पहले हुई इस घटना को लेकर बुधवार की सुबह दुबारा छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर रोड़ेबाजी कर दी. आसपास खड़ी छह से अधिक बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
Advertisement
लड़की के साथ छेड़खानी के बाद रोड़ेबाजी, छह बाइकें क्षतिग्रस्त
बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले में बदमाशों ने एक लड़की से छेड़खानी की थी. दो दिन पहले हुई इस घटना को लेकर बुधवार की सुबह दुबारा छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर रोड़ेबाजी कर दी. आसपास खड़ी छह से […]
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आधे घंटे तक बदमाश मोहल्ले में उपद्रव मचाते रहे. मोहल्लेवासियों को भी देख लेने की धमकी देते रहे. ऐसे में लोग जान बचाने के लिए घरों में दुबक गये. करीब एक घंटे तक पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मची रही. इस घटना के बाद मोहल्लेवासियों में दहशत बना है.
इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ लहेरी थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. मौके से पुलिस ने दो लावारिस बाइकों को बरामद किया है.
थानाध्यक्ष बीरेंद्र ने बताया कि संदिग्ध बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल एवं इसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेजों को खंगाला जा रहा है. इस दौरान मोहल्लेवासी बदमाशों के बारे में बताने से परहेज करते देखे गये. दबी जुबान में लोगों ने बताया कि मोहल्ले में कुकुरमुत्ते की तरह कोचिंग संस्थान खुल गये हैं. कोचिंग संस्थान अपने यहां के छात्रों पर नियंत्रण रख पाने में फेल रहे हैं. इससे यहां आये दिन यहां अप्रिय घटना होते रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement