लौरिया : बसवरिया नावकाटोला में बीते सप्ताह के बुधवार को अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस प्रशासन की टीम पर हमला करने के तीन आरोपितों को लौरिया पुलिस गिरफ्तार की, जिनको बुधवार को न्यायिक हिरासत के लिए अग्रेसर कर दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर पिछले सप्ताह बीडीओ, पूर्व सीओ व लौरिया थाना सहित चार थाने की पुलिस बसवरिया में अतिक्रमण हटाने गयी थी.
जहां ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के साथ दुर्व्यवहार किया था तथा अतिक्रमण हटाने गयी टीम से उलझ गये और सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न किया. थानाध्यक्ष श्री भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों ने ईंट-पत्थरों से पुलिस पर हमला भी किया था, इसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. जहां लौरिया थाना के दारोगा शिवमूरत सिंह और शनिचरी थाना के दो पुलिसकर्मियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
श्री भट्ट ने बताया कि इस कांड में दो दर्जन नामजद अभियुक्त हैं और 15 से 20 अज्ञात आरोपी हैं. जिन्हें बहुत शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इधर पुलिस की लगातार छापेमारी से पुलिस प्रशासन पर हमला करने वालों में भय छा गया है. कई अपना घर द्वार छोड़कर फरार हैं.