13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लूमबर्ग बिज़नेस फ़ोरम में क्या बोले पीएम मोदी

<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयार्क में ब्लूमबर्ग बिज़नेस फ़ोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. </p><p>उन्होंने ये भी कहा कि भारत रिन्यूबल एनर्जी के क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ रहा है, नौकरियों से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा कि वे मानव संसाधन विकास पर बल दे रहे […]

<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयार्क में ब्लूमबर्ग बिज़नेस फ़ोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. </p><p>उन्होंने ये भी कहा कि भारत रिन्यूबल एनर्जी के क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ रहा है, नौकरियों से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा कि वे मानव संसाधन विकास पर बल दे रहे हैं. </p><p>पीएम मोदी ने ग्लोबल वर्क फोर्स के मुताबिक़ भारतीय युवाओं को तैयार किए जाने की दिशा में काम किया जा रहा है. </p><h1>उन्होंने अपने भाषण में कई मुद्दों पर बात की, उनके भाषण की अहम बातें इस तरह से हैं-</h1> <ul> <li>इस चुनाव में 130 करोड़ भारतीय ने अपना सेंटीमेंट ही नहीं जताया बल्कि जजमेंट दिया है कि विकास ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.</li> </ul> <ul> <li>हमने निवेश बढ़ाने के लिए एक के बाद एक कई फैसलों का ऐलान किया है, हमने 50 से ज्यादा क़ानूनों को समाप्त किया है, जो विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे थे. </li> </ul> <ul> <li>हम आने वाले दिनों भारत में 100 लाख करोड़ रुपये यानी 1.3 ट्रिलियन डॉलर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने जा रहे हैं. इसके अलावा सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी लाखों करोड़ रुपये ख़र्च किए जा रहे हैं.</li> </ul> <ul> <li>हम देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाएंगे. </li> </ul> <ul> <li>2014 में हर सरकार में आए थे देश की इकोनॉमी करीब 2 ट्रिलियन डॉलर के आसपास थी. बीते पांच साल में हमने इसमें लगभग एक ट्रिलियन डॉलर जोड़ दिया है. हम इसे पांच ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं.</li> </ul> <ul> <li>भारत की ग्रोथ स्टोरी के चार अहम फैक्टर हैं जो एक साथ दुनिया में मिलने मुश्किल हैं- ये चार फैक्टर हैं- डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड, डिसाइसिवनेस.</li> </ul><p>आज भारत के करीब हर नागरिक के पास यूनिक आईडी है, मोबाइल फ़ोन और एकाउंट है. जिसके कारण टारगेटेट सर्विस डिलिवरी में तेजी आई है, लीकेज बंद हुई है और ट्रांसपरेंसी कई गुना बढ़ी है.</p> <ul> <li>ब्लूमबर्ग के नेशन ब्रैंड ट्रैकर- 2018 सर्वे में भारत को इनवेस्टमेंट के लिहाज से एशिया में पहला नंबर दिया गया है.</li> </ul> <ul> <li>सोशल मीडिया से नीचे से सूचनाएं मिल रही हैं, गुड गर्वनेंस के लिए सोशल मीडिया एक बेस्ट टूल है. मैंने कई मौकों पर इसका बेहतरीन इस्तेमाल किया है. </li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें