10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-104 का शुरू करें काम

शिवहर :जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में शिवहर- सीतामढ़ी एनएच 104 पथ निर्माण की समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि शिवहर- सीतामढ़ी का निविदा हो गया है. कार्य शीघ्र प्रारंभ […]

शिवहर :जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी.

बैठक में शिवहर- सीतामढ़ी एनएच 104 पथ निर्माण की समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि शिवहर- सीतामढ़ी का निविदा हो गया है. कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा. डीएम ने सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि ठेकेदार को कार्य प्रारंभ कराने हेतु निर्देशित करें. बैठक में सभी कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता को जन सरोकार से जुड़े हुए कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया गया.

कहा गया कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को हर हाल में ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. बैठक में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि हर घर नल जल योजना के कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि महिला एवं सामान्य आइटीआई के भवन, आइटी सेंटर पिपराही के भवन निर्माण आदि कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें. कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन शिवहर को कब्रिस्तान घेराबंदी,पंचायत सरकार भवन, समुदायिक भवन सह वर्क सेड, निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पथ निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल शिवहर को निर्देश दिया गया कि सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें एवं जिन पथों से लोगों का आवागमन अधिक होता है एवं पथ की स्थिति जर्जर है. तो उसे प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें