17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद कर्मी गये हड़ताल पर

मोतिहारी : नगर परिषद मोतिहारी के कर्मचारी एक बार फिर से कार्यालय का काम छोड़ हड़ताल पर हैं. वे अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और मांगें पूरी होने तक आंदोलन पर रहने की बात कर रहे हैं. मंगलवार को सभी कर्मी संपूर्ण कार्यों से अपने को अलग रखे और दिन भर कार्यालय में डटे […]

मोतिहारी : नगर परिषद मोतिहारी के कर्मचारी एक बार फिर से कार्यालय का काम छोड़ हड़ताल पर हैं. वे अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और मांगें पूरी होने तक आंदोलन पर रहने की बात कर रहे हैं. मंगलवार को सभी कर्मी संपूर्ण कार्यों से अपने को अलग रखे और दिन भर कार्यालय में डटे रहे. कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और उनकी भावनाओं को कुचलने का आरोप लगाते रहे. इस कारण कार्यालय सहित निकाय क्षेत्र की सभी गतिविधियां ठप रही.

कर्मचारी नेता भाग्यनारायण चौधरी, भरत राम, आलम खां, राजकुमार राय, प्रफुल्ल कुमार, मदन राम, कृष्णा अनिकेत, बीरबहादुर सिंह, सुरेश राम, माया देवी व दुलारी सहित बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे. इधर, हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित रही और हर तरफ गंदगी का अंबार लगा रहा. गली मुहल्ला से लेकर मुख्य मार्ग तक गंदगी फैला रहा और निकलनी वाली बदबू से लोग परेशान रहे.

बातचीत के लिए इओ को पांच बार दिया पत्र : कर्मचारियों का आरोप है कि इओ विमल कुमार से बातचीत करने व समस्याओं से अवगत कराने के लिए पांच बार पत्र दिया गया, लेकिन उन्होंने समय देना मुनासिब नहीं समझा. कर्मियों के मुताबिक , 11, 14, 17, 21 व 23 सितंबर को पत्र दिया गया. जब कोई नतीजा नहीं निकला तो वे आखिर में आंदोलन का रुख अपनाया और 24 सितंबर से कार्यालय कार्य से अपने को अलग रखने का निर्णय लिया. इओ अगर समय देते तो शायद इस तरह की नौबत नहीं आती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें