14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करने सहित कई मांगों को लेकर राजद का महाधरना

प्रतिनिधि हरिहरगंज पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करने, अनियमित बिजली आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को राजद प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव की अगुवाई में महिला पुरुष सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं और लोगों ने हाथ में बैनर व पोस्टर लिए हुए सरकार विरोधी नारा लगाते हुए बेलौदर मोड़ से अररूआ मोड़ होते हुए प्रखंड […]

प्रतिनिधि हरिहरगंज

पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करने, अनियमित बिजली आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को राजद प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव की अगुवाई में महिला पुरुष सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं और लोगों ने हाथ में बैनर व पोस्टर लिए हुए सरकार विरोधी नारा लगाते हुए बेलौदर मोड़ से अररूआ मोड़ होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान प्रखंड परिसर पर एक दिवसीय महाधरना कार्यक्रम व जनसभा किया गया. इसकी अध्यक्षता ओमप्रकाश चंद्रवंशी व संचालन नाई संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने किया.

मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए राजद प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव ने कहा कि पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण किसान का फसल चौपट हो गया है. साथ ही हरिहरगंज, पीपरा प्रखंड में अनियमित बिजली आपूर्ति से किसान, व्यवसायी व ग्रामीण बेहाल हैं. इसके लिए उन्होंने स्थानीय विधायक, सांसद व बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए लचर बिजली व्यवस्था के लिए जिम्मेवार ठहराया.

वहीं, कार्यक्रम के बाद श्री यादव ने राज्यपाल के नाम हरिहरगंज बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित करने, हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक साथ निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने, शहरी क्षेत्र अंतर्गत जर्जर एनएच 98 को अभिलंब निर्माण करने, कोकरो, पडरिया, ढकचा व सलैया को छतरपुर ग्रिड से जोड़ने, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को अभिलंब पैसा भुगतान करने आदि मांग शामिल थे.

मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार पासवान, अनिल शौंडिक, कामेश्वर पासवान, श्याम उदित पासवान, यदुनी यादव, डॉ अनिल सिंह, मुखिया मथुरा रजक, रमेश यादव, रंजीत पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें