16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांकेर में नक्सलियों ने तेल टैंकर उड़ाया, तीन की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को विस्फोट कर एक तेल टैंकर को उड़ा दिया. धमाके में तीन लोगों की मौत हो गयी. कांकेर जिला नक्सल प्रभावित है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरोंडा और तुमापाल गांव के बीच आज नक्सलियों ने एक […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को विस्फोट कर एक तेल टैंकर को उड़ा दिया. धमाके में तीन लोगों की मौत हो गयी. कांकेर जिला नक्सल प्रभावित है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरोंडा और तुमापाल गांव के बीच आज नक्सलियों ने एक तेल टैंकर को विस्फोट से उड़ा दिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रावघाट क्षेत्र में रेलवे ट्रैक का काम चल रहा है. इस ​परियोजना के लिए डीजल टैंकर की व्यवस्था की गयी थी. आज जब टैंकर ताड़ोकी थाना क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उसे उड़ा दिया जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल भेज गया तथा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें