7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कोटा बढ़ाने की मांग

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति लेने में छात्रों को हो रही है परेशानी पटना : प्री मैट्रिक के दौरान अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति का फायदा मिल रहा है. लेकिन, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति लेने में छात्रों को परेशानी हो रही है. केंद्र सरकार की ओर से इसका कोटा बढ़ाया जाना चाहिए. सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ […]

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति लेने में छात्रों को हो रही है परेशानी
पटना : प्री मैट्रिक के दौरान अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति का फायदा मिल रहा है. लेकिन, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति लेने में छात्रों को परेशानी हो रही है.
केंद्र सरकार की ओर से इसका कोटा बढ़ाया जाना चाहिए. सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने केंद्र सरकार से राज्य के अल्पसंख्यक छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का कोटा बढ़ाने की मांग की है. सोमवार को एक स्थानीय होटल में केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की ओर से केंद्रीय छात्रवृत्ति (प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स) पर एकदिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस दौरान उद्घाटन के बाद मंत्री ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में निर्धारित कोटे से 30 हजार 535 अधिक छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने छात्रवृत्ति की नीति में परिवर्तन की करने की बात कही, ताकि इसका फायदा अधिक से अधिक अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मिले. उन्होंने प्राथमिक स्तर पर छात्र-छात्राओं के एक बार निबंधन हो जाने के बाद उसे ही आगे की पढ़ाई के लिए स्वीकार किये जाने पर भी बल दिया और छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने और इसकी प्रक्रिया सरल करने, जागरूकता बढ़ाने और सतर्कता की बात कही. कार्यक्रम में केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव निभा सिंह ने कार्यशाला में सभी नोडल पदाधिकारियों को छात्रवृत्ति संबंधित तकनीकी समस्याओं को दूर करने की जानकारी दी। कार्यशाला में बिहार सहित 10 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के नोडल पदाधिकारी
शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें