रांची : मॉनसून के अंतिम चरण में झारखंड के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.
सोमवार शाम से ही सूबे के कई इलाकों में काले बादलों ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को देवघर, गोड्डा, दुमका, पाकुड़, पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिलों के कई जगहों पर मध्यम दर्जे की वर्षा और वज्रपात की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
इन जगहों के अलावा राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.