8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यंग इंडिया क्लब पंडाल में दिखेगा चांद के पहाड़ का दृश्य

कटिहार : शहर के वार्ड नंबर 16 यंग इंडिया क्लब की ओर से इस वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस वर्ष यहां पर कल्पनिक थीम के आधार पर पंडाल तैयार किया जा रहा है. इस वर्ष यहां चांद का पहाड़ बनाया जा रहा है. जिसकी लागत नौ लाख रुपये तक […]

कटिहार : शहर के वार्ड नंबर 16 यंग इंडिया क्लब की ओर से इस वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस वर्ष यहां पर कल्पनिक थीम के आधार पर पंडाल तैयार किया जा रहा है. इस वर्ष यहां चांद का पहाड़ बनाया जा रहा है. जिसकी लागत नौ लाख रुपये तक की आयेगी. जबकि लाइटिंग और प्रतिमा पर छह लाख के खर्च आयेंगे.

कुल मिलाकर इस बार क्लब द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर 15 लाख रुपये खर्च करने वाली है. 10 सितंबर से 25 कारीगर पंडाल निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. यह सभी कारीगर कोलकाता और फलाकांटा से मंगाये गये हैं. क्लब के अध्यक्ष शिवराज पासवान ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से यहा भव्य रूप में पंडाल निर्माण किया जा रहा है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं.
इस वर्ष भी काल्पनिक थीम पर पंडाल निर्माण हो रहा है. जिसमें चांद का पहाड़ बनाया जायेगा. पंडाल निर्माण में बांस, थर्माकोल, कागज, फूल, डिजाइन कपड़ा, मोड़, फाइबर, एसी पाइप, स्पंज, पाइप तथा मिट्टी के कलश के अलावा कई सामग्री यूज किये जायेंगे. पांच पूजा तक पंडाल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा तथा श्रद्धालुओं के लिए छह पूजा से पंडाल का द्वार खोल दिया जायेगा. अध्यक्ष ने बताया कि इस बार भी श्रद्धालुओं को चांद का पहाड़ काफी पसंद आयेगा.
1950 से हो रही है पूजा अर्चना : यंग इंडिया क्लब का स्थापना 1950 से किया गया है.
मां दुर्गा के स्थान होने के कारण यहां पर पूर्व से ही पूजा अर्चना की जा रही है. जबकि क्लब की स्थापना के बाद पंडाल निर्माण भी कराया जा रहा है. हालांकि पूर्व में छोटे-मोटे पंडाल निर्माण कर पूजा अर्चना की जा रही थी. लेकिन पिछले पांच वर्षों से भव्य पंडाल का रूप तैयार किया जा रहा है. पिछले वर्ष एल्युमिनियम से पंडाल निर्माण किया गया था.
जो श्रद्धालुओं को काफी पसंद आया था. इससे पूर्व पंडाल के बाहर स्टेच्यू बन कर कुछ लोग बाहर खड़े थे. जो कुछ भी हरकत नहीं कर रहे थे. जिसे देख कर श्रद्धालु काफी अचंभित और आश्चर्यचकित हो रहे थे. तभी से यंग इंडिया क्लब की पहचान होने लगी. जबकि एक वर्ष यहां पर भगवान बुद्ध का मुह बनाया गया था. जिसके अंदर मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया था. जिसे श्रद्धालु ने बहुत पसंद किया था.
क्लब के अध्यक्ष शिवराज पासवान ने बताया कि इस वर्ष भी बहुत ही भव्य तरीके से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. जो श्रद्धालुओं को काफी पसंद आयेगा. पंडाल निर्माण को लेकर स्थानीय टेंट मां तारा के पप्पू चक्रवर्ती पंडाल निर्माण कर रहे हैं. जहां कोलकाता और फलाकांटा के कारीगर कार्य में लगे हुए हैं. इस वर्ष यंग इंडिया क्लब में चांद का पहाड़ श्रद्धालुओं को काफी पसंद आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें