14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज फिर से मिलेंगे नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इन मुद्दों पर हो सकती है अहम घोषणाएं

न्यूयॉर्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र जेनरल एसेंबली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. यहां आज पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी. इस सप्ताह में ये दूसरी बार होगा जब मोदी और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी. इससे पहले ह्यूस्टन में भारतीय अमेरिकी […]

न्यूयॉर्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र जेनरल एसेंबली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. यहां आज पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी. इस सप्ताह में ये दूसरी बार होगा जब मोदी और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी. इससे पहले ह्यूस्टन में भारतीय अमेरिकी समुदाय के कार्यक्रम हाउडी मोदी में दोनों नेताओं ने साथ में शिरकत की थी.

काफी अहम होगी ये मुलाकात

हाउडी मोदी कार्यक्रम से इतर इस द्विपक्षीय मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. उम्मीद जाहिर की जा रही है कि इस मुलाकात में दोनों पक्षों की तरफ से अहम घोषणाएं की जा सकती हैं. कूटनीतिज्ञों ने ट्रंप और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान महत्वपूर्ण समझौतों की उम्मीद भी जाहिर की है. पिछले दिनों व्यापार को लेकर दोनों देशों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी इसलिए इन मुलाकातों में इसमें सुधार की उम्मीद जाहिर की जा रही है.

हाउडी मोदी में हुई थी मुलाकात

बता दें कि इससे पहले ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के तहत भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका को सच्चा मित्र बताया था. पीएम मोदी ने इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप को ग्लोबल लीडर बताते हुए अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा भी दिया था. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉंडिंग दिखाई पड़ी थी.

इस अवॉर्ड से सम्मानित होंगे मोदी

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा. ये किसी भी व्यक्तित्व को किसी विशेष लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिया जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत मिशन में उनके योगदान के लिए ये सम्मान दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें