13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस केंद्र में धाराओं की नहीं छपाक छपाक की आती आवाज

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र में जलजमाव की समस्या घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. आलम यह है कि पुलिस केंद्र में अब तक दो से तीन फीट पानी जमा हो गया है. जिसके कारण यहां रहने वाले सैकड़ों पुलिस के जवान भीषण समस्या से जूझ रहे हैं. परिसर में पानी […]

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र में जलजमाव की समस्या घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. आलम यह है कि पुलिस केंद्र में अब तक दो से तीन फीट पानी जमा हो गया है. जिसके कारण यहां रहने वाले सैकड़ों पुलिस के जवान भीषण समस्या से जूझ रहे हैं. परिसर में पानी लग जाने के कारण जवानों का केंद्र के अंदर आना-जाना व मेस तथा शौचालय का उपयोग करना भी मुश्किल साबित हो रहा है.

स्थिति इतनी भयावह है कि पानी बढ़ने का सिलसिला अगर इसी प्रकार जारी रहा तो एक-दो दिनों में पानी पुलिस केंद्र कार्यालय व पुलिस के शस्त्रागार में प्रवेश कर जायेगा. जलस्तर बढ़ने की वजह से पुलिस केंद्र के मुख्य द्वार पर स्थित चाय-पान आदि की दुकानों में भी पानी घुस चुका है.
नहर के सीपेज से बढ़ रहा पानी
गौरतलब है कि सुपौल पुलिस लाइन इन दिनों जल जमाव की भीषण समस्या से जूझ रहा है. समाहरणालय के सामने स्थित पुलिस केंद्र के मुख्य रास्ते से लेकर अंदर तक पूरे परिसर में पानी ही पानी नजर आ रहा है.
करीब तीन-चार दिनों पूर्व हुई बारिश के दौरान यह समस्या शुरू हुई थी. लेकिन बारिश खत्म हुए दो दिन बाद भी जब पानी नहीं घटा बल्कि बढ़ने ही लगा तो जवानों की चिंता बढ़ गयी. पुलिस एसोसिशन द्वारा समस्या के बाबत डीएम से शिकायत की गयी. जांच के क्रम में पाया गया कि यह पानी बारिश का नहीं बल्कि पुलिस लाइन से पूरब व उत्तर स्थित नहर से सीपेज हो रहा है.
डीएम ने नगर परिषद को जल निकासी का निर्देश दिया था. लेकिन दुर्भाग्य है कि आदेश के तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस केंद्र से जल निकासी की अब तक कोई कारगर व्यवस्था नहीं की गयी है. नतीजा है कि लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले पुलिस के जवान इन दिनों खुद पानी की समस्या से हलकान हैं.
समस्या का निदान नहीं होने से जवानों में असंतोष . पुलिस केंद्र में व्याप्त जल जमाव की समस्या का शीघ्र निदान नहीं होने से जवानों में काफी असंतोष एवं आक्रोश का माहौल है. कई जवानों ने बताया कि तंग आकर उन्होंने तत्काल बाजार में रहने हेतु भाड़े का कमरा ले लिया है. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस केंद्र के वरीय पदाधिकारी बाहर थाना परिसर व अन्यत्र रहते हैं.
इसलिये उन्हें जवानों की तकलीफ का अंदाजा नहीं हो रहा. बताया कि जल जमाव के कारण इन दिनों पुलिस केंद्र में वरीय पदाधिकारियों का आना-जाना भी बंद है. महत्वपूर्ण कार्यों का निपटारा बाहर की कर लिया जाता है. सबसे ज्यादा कष्ट ड‍्यूटी पर वर्दी लगा कर जाने वाले जवानों को उठाना पड़ता है. अधिकांश जवान पानी के कारण अपने जूते हाथ में लेकर बाहर निकलते है. वहीं कई जवान बाहर आकर ही वर्दी धारण करते हैं.
संघ के अधिकारियों ने की मांग
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष बसावन चौधरी, सचिव युगेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष उदल पासवान ने वरीय पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए पुलिस केंद्र परिसर में उत्पन्न जल जमाव की समस्या के शीघ्र निदान की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें