14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कलीमुद्दीन सात दिनों की रिमांड पर, होगी पूछताछ

रांची : आतंकी गतिविधियों में शामिल कलीमुद्दीन मुजाहिरी से सात दिनों तक राज्यों और केंद्र की विभिन्न जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी. सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट से मुजाहिरी से पूछताछ के लिए एटीएस को सात दिनों की रिमांड मिला है. मंगलवार को घाघडीह केंद्रीय कारा (जमशेदपुर) से रिमांड पर एटीएस उसे साथ ले जायेगी. जमशेदपुर स्थित […]

रांची : आतंकी गतिविधियों में शामिल कलीमुद्दीन मुजाहिरी से सात दिनों तक राज्यों और केंद्र की विभिन्न जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी. सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट से मुजाहिरी से पूछताछ के लिए एटीएस को सात दिनों की रिमांड मिला है.
मंगलवार को घाघडीह केंद्रीय कारा (जमशेदपुर) से रिमांड पर एटीएस उसे साथ ले जायेगी. जमशेदपुर स्थित एटीएस के कैंप हाउस में उससे पूछताछ की जायेगी. एनआइए, इंटेलिजेंस ब्यूरो, झारखंड एटीएस के अलावा आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र व यूपी की पुलिस भी कलीमुद्दीन से आतंकी कनेक्शन को लेकर पूछताछ करेगी. 21 सितंबर को उसे टाटानगर रेलवे स्टेशन के समीप से एटीएस ने गिरफ्तार किया था. वह मानगो थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहकर एक मदरसा चलाता था. मूल रूप से कलीमुद्दीन रांची के चान्हो का निवासी बताया जाता है.
एटीएस के मुताबिक कलीमुद्दीन अलकायदा इंडियन सब कंटिनेंट इस्टर्न रिजन का प्रभारी है. यह संगठन के लिए स्लीपर सेल तैयार करता था. झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के युवकों को जिहाद के लिए प्रेरित करता था. आतंकी अब्दुल रहमान उर्फ कटकी, अब्दुल सामी जैसे सहयोगी फिलवक्त तिहाड़ जेल में बंद है. तीन साल से इसकी तलाश थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें