22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार खुद कर रही है फ्रॉड, सरकार के शह पर हो रही है मॉब लिंचिंग : बाबूलाल

इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई हो रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य के रैयतों और किसानों के साथ सरकार खुद फ्रॉड कर रही है़ रैयतों की जमीन जिस उद्देश्य से ली गयी, वह उपयोग में नहीं आयी, तो उसे लौटाने का प्रावधान है, लेकिन एचइसी सहित दूसरे उपक्रम के लिए […]

इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई हो
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य के रैयतों और किसानों के साथ सरकार खुद फ्रॉड कर रही है़ रैयतों की जमीन जिस उद्देश्य से ली गयी, वह उपयोग में नहीं आयी, तो उसे लौटाने का प्रावधान है, लेकिन एचइसी सहित दूसरे उपक्रम के लिए ली गयी जमीन का उपयोग नहीं होने के बाद भी नहीं लौटायी जा रही है़ सरकार खुद कानून नहीं मान रही है, तो दूसरों के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है. सरकार को ईमानदारी से काम करना चाहिए. श्री मरांडी सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
श्री मरांडी से पूछा गया कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हेमंत सोरेन ने आदिवासियों की जमीन गलत तरीके से ली है और आप जैसे नेता उनका साथ दे रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि सरकार खुद फ्रॉड कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज से राज्य के युवा आक्रोशित हैं. बेरोजगार युवाओं से एसएससी परीक्षा में ज्यादा शुल्क वसूला जा रहा है़ युवाओं से फॉर्म के लिए एक हजार रुपये लिये जा रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार एसएससी परीक्षा में सौ रुपये शुल्क लेती है. सरकार को पैसे का चस्का लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में कर्मचारी हड़ताल पर है़ं परीक्षा में जाति व आवासीय प्रमाण पत्र मांगे जा रहे है़ं
झाविमो का जनादेश समागम 25 सितंबर को
रांची : झाविमो की ओर से 25 सितंबर को राजधानी के प्रभात तारा मैदान में जनादेश समागम सह महाधिवेशन का आयोजन किया गया है.
पार्टी में हर तीन वर्ष में अध्यक्ष चुनने का प्रावधान है़ इसमें बाबूलाल मरांडी को फिर से अध्यक्ष चुनने की औपचारिकता पूरी की जायेगी. 24 सितंबर को पार्टी कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया होगी. पार्टी नेता विनोद शर्मा केंद्रीय चुनाव प्रभारी बनाये गये हैं.
इधर, पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनादेश समागम कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ इसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. सभी जिलों से लोग पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि हर बूथ से पांच कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है़ श्री मरांडी ने कहा कि जनादेश समागम में चुनावी शंखनाद होगा़ इसके बाद पार्टी विधानसभा चुनाव में जुट जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें