मनिका : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सह सीओ नंदकुमार राम की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की प्रगति को लेकर बैठक हुई. बैठक में अंचलाधिकारी श्री राम ने कहा कि दो अक्तूबर के बाद पॉलीथिन का उपयोग करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है.
दो अक्तूबर के बाद पॉलीथिन का उपयोग पूर्णतया वर्जित रहेगा. निर्देश नहीं मानने वालों पर एफआइआर होगी. उन्होंने दो अक्तूबर तक प्रखंड में चल रहे शौचालय का निर्माण कार्यों को पूरा कर लेने की अपील की. मौके पर मुखिया राजेंद्र उरांव, बरतू उरांव, विलास उरांव आदि उपस्थित थे.