साहिबगंज : जिले की गंगा उफान पर है और जिले के गंगा के आस पास के क्षेत्र जलमग्न हैं. बाढ़ के पानी से गंगा के आस पास का क्षेत्र पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. वही बाढ़ में घुटने भर पानी में रामपुर दियारा में एक अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला. जहां एक ओर पूरा रामपुर दियारा गंगा के पानी से भरा हुआ है.
वहीं, एक परिवार मचान पर एक बच्चे के साथ अपने परिवार के लिए उज्जवला योजना में मिले गैस और चूल्हा के जरिये मचान पर खाना बना रही थी. कई बच्चे खाने को लेकर कई बार अपनी मां से बोलते देखे गये. बाढ़ प्रभावित रामपुर दियारा में अब भी कई ऐसे परिवार है जो मचान पर अपने परिवार के साथ जिंदगी गुजार रहे हैं.
उज्जवला योजना से लोगों को खाना बनाने में कोई परेशानी भी नही हो रही है. जहां मन करता है वहां लोग गैस सिलिंडर और चूल्हा ले जाकर खाना बना रहे हैं.