नयी दिल्ली : स्पोर्ट मोटरसाइकिल ऑस्ट्रिया की कंपनी केटीएम ने सोमवार को अपनी ‘790 ड्यूक’ मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में पेश की. इसकी शोरूम में कीमत 8.63 लाख रुपये है.
इस मोटरसाइकिल में 799 सीसी का चार पिस्टन वाला (फोर स्ट्रोक) इंजन है. इसमें मोटरसाइकिल को स्थिर रखने के नियंत्रण की प्रणाली और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) है.
साथ ही इसमें गति को नियंत्रित करने के चार प्रकार भी हैं. बेंगलुरू, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, सूरत, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और गुवाहाटी में सोमवार से इसकी बुकिंग शुरू हो गयी है.
बजाज ऑटो के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) सुमित नारंग ने एक बयान में कहा कि देश में महंगी लक्जरी मोटरसाइकिलों का बाजार पिछले कुछ सालों से बढ़ रहा है.
इसकी वजह मोटरसाइकिल चलाने वालों के बीच उसके प्रदर्शन को लेकर समझ बढ़ रही है. केटीएम ने 2012 में बजाज ऑटो के साथ साझेदारी में घरेलू बाजार में प्रवेश किया था. अभी इसकी मौजूदगी देश के 365 शहरों के 460 स्टोर पर है.