22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार पर बरसे पूर्व CM हेमंत, कहा- झामुमो की सरकार बनी तो महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम-टू में झामुमो की बदलाव यात्रा हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की ने की. सभा में हेमंत सोरेन राज्‍य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा को लूटकर हमें गरीबी में जीने को विवश कर रही है. इसे रोकने […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम-टू में झामुमो की बदलाव यात्रा हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की ने की. सभा में हेमंत सोरेन राज्‍य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा को लूटकर हमें गरीबी में जीने को विवश कर रही है. इसे रोकने के लिए ही झामुमो पूरे राज्य में बदलाव यात्रा कर रही है. ताकि इस यात्रा के माध्यम से झारखंड राज्य से भाजपा सरकार को सत्ता से हटाया जाये.

श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को आवास दे रही है. वह भी ऐसा आवास जो एक गौशाला की तरह है. झामुमो की सरकार बनी तो आवास बनाने के लिए तीन लाख रुपये दिये जायेंगे. जो पानी, बिजली, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण होगा. राज्य में चुनाव होने वाला है. इसलिए सरकार गैस बांट रही है और दूसरी रिफिल भी मुफ्त दे रही है. परंतु यह सोंचने वाली बात है कि इसके बाद कैसे होगा? दूसरी रिफिल भी खत्म हो जाती है तो खुद की जेब से एक हजार रुपये लगाकर रिफिल कराना होगा.

उन्‍होंने कहा कि हम जब एक हजार रुपये में गैस ही रिफिल करायेंगे तो खायेंगे क्या? सरकार तरह-तरह की योजनायें चला रही है. परंतु किसी भी गरीब को बिना घूस दिये योजना का लाभ नहीं मिलता है. शौचालय बनाने के लिए 12 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. जिसमें छह हजार रुपये तो मुखिया ही खा जाते हैं. श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में जब हमारी सरकार थी तो हमने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. परंतु भाजपा सरकार महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने से इंकार कर रही है और महिलाओं पर अत्याचार भी बढ़ा है. हमारी सरकार बनी तो हम दोबारा महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देंगे.

श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में हमारी खुद की सरकार होगी तो हम खुद से अपना और अपने बच्चों का सुनहरा भविष्य बना सकेंगे. श्री सोरेन ने कहा कि यदि हमारी लड़ाई बाहरी विरोधी लोगों से होती है तो हम उससे लड़ लेंगे. परंतु जो हमारे घर के अंदर हैं, वैसे विरोधियों को पहचानने की जरूरत है. हम एकजुट होकर राज्य में बदलाव ला सकते हैं. तभी हमारे पूर्वजों का अलग झारखंड राज्य का सपना साकार होगा. मंच का संचालन रंजीत सिंह सरदार ने किया.

झारखंड हमारा है और हम यहां के मूल निवासी हैं : चमरा लिंडा

बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने कहा कि हमारे राज्य और हमारे राज्य के लोगों की स्थिति ठीक नहीं है. अलग झारखंड राज्य बनाने के लिए कई वीर सपूतों ने अपनी जान की आहूति दे दी. इसके बाद अलग झारखंड राज्य बना. लेकिन हमारे सपने आज भी अधूरे हैं. भाजपा सरकार हमें लूट रही है. हमें हमारे ही घर से भगाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि हमारा समाज राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. इसलिए हमें एकजुट होकर अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करनी होगी. विधायक ने कहा कि आप सभी अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. ताकि वे शिक्षित होकर अपने हक और अधिकार के बारे में जान जा सके. वे यह जान सकें कि झारखंड हमारा घर है और हम यहां के मूल निवासी हैं.

धोखे से भाजपा शासन में आ गयी है : भूषण तिर्की

पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा है कि बदलाव यात्रा यानि कि भाजपा को बदलना है. क्योंकि भाजपा स्वार्थ से भरी पार्टी है. इसे नहीं बदलेंगे तो एक बार फिर हम आदिवासी व गैर आदिवासी गुलाम बन जायेंगे. भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. एक विशेष जाति के खिलाफ सरकार काम कर रही है. सीएम रघुवर दास सुन लें. जबतक हेमंत सोरेन हैं. तबतक रघुवर सरकार जनता को लूट नहीं सकती है. झारखंड को बचाना है, तो हमें हेमंत सोरेन का साथ देना होगा. 2019 में हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो झारखंड की नीति गांव गांव जाकर बनायी जायेगी. हमारी सरकार पांच लाख युवाओं को रोजगार देगी. रोजगार नहीं दे सके तो रोजगार भत्ता देंगे.

श्री तिर्की ने कहा कि झारखंड झामुमो के आंदोलन से बना है. झामुमो के शिबू सोरेन ने राज्य बनवाया है. लेकिन वर्तमान समय में भाजपा धोखे से शासन में आ गयी है. जब रामविलास पासवान रेल मंत्री थे तो उन्होंने छोटा रेल से बड़ा रेल लोहरदगा में शुरू कराया. अब उसे बड़े रेल से भर भरकर बॉक्साइट लूट कर भाजपा के लोग ले जाने का काम कर रहे हैं. भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ गयी है. जनता परेशान हैं. मिटटी तेज 50 रुपये लीटर है. पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छू रही है. प्याज 50 से 60 रुपये किलो हो गया है.

हेमंत सोरेन राज्य के ब्रांड नेता हैं : जिग्गा मुंडा

झामुमो के केंद्रीय सदस्य जिग्गा मुंडा ने कहा कि झारखंड का सुपर हीरो हमारे प्रिय गुरुजी शिबू सोरेन हैं. शिबू सोरेन के बाद उनके पुत्र हेमंत सोरेन झारखंड राज्य के ब्रांड नेता हैं. हम सभी झारखंड के हैं. लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है. हम अपने ही राज्य में बेगाने होते जा रहे हैं. भाजपा सरकार बाहरी लोगों को झारखंड में लाकर बसा रही है. पूंजीपतियों के माध्यम से झारखंड राज्य के खनिज संपदाओं को भाजपा सरकार लूटने का काम कर रही है.

उन्‍होंने कहा कि जल, जंगल व जमीन को भाजपा लूटकर पूंजीपतियों को देना चाहती है. हमारी संस्कृति व परंपराओं पर प्रहार कर रही है. बाहर का रहने वाला रघुवर दास हमारे झारखंड के बारे में क्या जानेगा. वह तो बस लूटने का काम कर रहा है. सिसई से प्रतिदिन 300 हाइवा ट्रक से बालू को रांची ले जाया जा रहा है. यह सब भाजपा सरकार कर रही है. वहीं जब हमारे सिसई के लोग घर बनाने के लिए बालू ले जाते हैं तो पुलिस उन्हें परेशान कर रही है. महिला व सखी मंडल को मोबाइल व बैग देकर घर में लड़ाई लगवा रही है. आज रघुवर सरकार हमारे बच्चों को खेतीबारी से दूर कर रही है. सरकार की जो नीति है. आने वाले समय में कोई किसान नहीं बचेगा. इसलिए झामुमो कहती है, अपने बच्चों को पढ़ाएं. किसी के बहकावे में न आएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें