19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा के दौरान बांग्ला फिल्मों को प्रमुखता मिलनी चाहिए

कोलकाता : कलाकार प्रोसेनजीत चटर्जी और रुद्रनील घोष का मानना है कि दुर्गा पूजा के दौरान राज्य के सिनेमा घरों में बांग्ला भाषा की फिल्मों को प्रमुखता दी जानी चाहिए. दुर्गा पूजा के दौरान चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ‘गुमनामी’, कमलेश्वर मुखर्जी की फिल्म ‘पासवर्ड’, अरिंदम सील की फिल्म […]

कोलकाता : कलाकार प्रोसेनजीत चटर्जी और रुद्रनील घोष का मानना है कि दुर्गा पूजा के दौरान राज्य के सिनेमा घरों में बांग्ला भाषा की फिल्मों को प्रमुखता दी जानी चाहिए. दुर्गा पूजा के दौरान चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ‘गुमनामी’, कमलेश्वर मुखर्जी की फिल्म ‘पासवर्ड’, अरिंदम सील की फिल्म ‘मिटीन मासी’ और सायंतन घोषाल की फिल्म ‘सत्यन्वेषी व्योमकेश’ है.

‘गुमनामी’ फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे चटर्जी ने कहा कि वह चिंतित हैं कि अगर पूजा के दौरान बॉलीवुड फिल्म रिलीज होती है, तो वह बांग्ला फिल्म के दर्शकों को ‘खा’ जायेंगी. उन्होंने कहा, ‘हमें इन चार फिल्मों के हितों की रक्षा करनी चाहिए. मल्टीप्लेक्सेस और एकल स्क्रीन को पूजा के दौरान जरूर प्राथमिकता दी जानी चाहिए.’

चटर्जी की चिंता को दोहराते हुए रुद्रनील घोष ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि दर्शक पूजा पर रिलीज हुई सभी बांग्ला फिल्म देखें, लेकिन चिंता का विषय दुर्गा पूजा के दौरान हिंदी फिल्म का रिलीज होना है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें