15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नौ अक्तूबर से गंगा घाटों पर शुरू हो जायेगी छठपूजा की तैयारी

पटना : नगर निगम क्षेत्र में गंगा घाटों की संख्या 94 है, जहां छठपूजा की तैयारी की जायेगी. इसको लेकर निगम प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है. रविवार को नगर आयुक्त ने आलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने बताया कि गंगा प्रमंडल की ओर से […]

पटना : नगर निगम क्षेत्र में गंगा घाटों की संख्या 94 है, जहां छठपूजा की तैयारी की जायेगी. इसको लेकर निगम प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है. रविवार को नगर आयुक्त ने आलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने बताया कि गंगा प्रमंडल की ओर से 94 घाटों के लिए टेंडर निकाल दिया गया है और शीघ्र एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
आठ-नौ अक्तूबर से ही घाटों पर छठपूजा की तैयारी शुरू कर दी जायेगी, ताकि पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर किया जा सके. नगर आयुक्त ने बताया कि दशहरा से लेकर छठपूजा तक विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. इसको लेकर सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाईकर्मियों की गणना कर ले और अतिरिक्त मजदूरों की जरूरत है, तो आउटसोर्स एजेंसी से मांग करें. ताकि, पूजा के दौरान शहर में कहीं गंदगी नहीं दिखे. अगले दो-तीन दिनों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शहरवासियों को जागरूक करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत गंदगी नहीं फैलाने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और खुले में शौच से संबंधित जानकारियां दी जायेगी. इस मौके पर अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी, शीला ईरानी व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें