19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : ट्रक व ऑटो में टक्कर, युवक की मौत, रोड जाम, पथराव

बिहटा : रविवार की दोपहर बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में नेउरा ओपी थाना स्थित बेला मिथिलेश पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में घटनास्थल पर 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद आक्रोशित […]

बिहटा : रविवार की दोपहर बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में नेउरा ओपी थाना स्थित बेला मिथिलेश पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में घटनास्थल पर 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख यातायात बाधित कर दिया. रोड पर आगजनी करते हुए हंगामा किया. करीब दो घंटे तक बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे पर यातायात बाधित रखा. उपद्रवियों ने रास्ते से गुजरने वाले कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की.
घटना स्थल पर भारी संख्या में पहुंची आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस पर पथराव भी किया. पथराव में नेउरा ओपी प्रभारी मो मेराज अहमद खान जख्मी हो गये. घटना स्थल पर पहुंची बिहटा व नेउरा ओपी की पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह मामले को नियंत्रित किया और सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला मोड़ निवासी स्वर्गीय राजकुमार नट के 26 वर्षीय पुत्र अमर नट के रूप में की गयी है. जख्मियों में शिवाला मोड़ निवासी स्वर्गीय भृगु नट के पुत्र देव कुमार नट, बेला गांव निवासी चतुरी नट के पुत्र रामजी नट व मलखा नट के पुत्र धनंजय नट व मिल्की पर निवासी सरयुग राय के 25 वर्षीय पुत्र चंद्रकांत कुमार व दो अन्य महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने ऑटो व ट्रक को जब्त कर लिया है. दोनों गाड़ी का चालक फरार हो गया है.
परिवार का सहारा था अमर : अमर नट परिवार का एकमात्र सहारा था. वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसको तीन पुत्रियां हैं. जिसमें 6 वर्ष की काजली, 4 वर्ष की रोशनी व एक माह की दुधमुंही बच्ची है.
पत्नी ने ट्रकचालक पर किया केस
अमर नट की पत्नी राजकुमारी देवी ने ट्रकचालक पर मामला दर्ज कराया है. उसका कहना कि रविवार की दोपहर उसका पति अमर नट के साथ अन्य रिश्तेदार बहन के घर बेला जाने के लिए निकले थे. शिवाला मोड़ से अन्य यात्रियों के साथ ऑटो पर सवार होकर गये थे. बेला गांव के समीप खगौल की ओर से आ रहे ट्रक ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी.
अंतिम संस्कार के लिए तीन हजार व पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि मृतक के पत्नी राजकुमारी देवी को सौंपा गया है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक अमर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. नेउरा ओपी प्रभारी मेराज अहमद खान ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है.
बिक्रम: हादसे में दो मरे, एक गंभीर
बिक्रम : रानीतालाब थाना क्षेत्र में शिवपुर चौक के पास तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो व बाइक में टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों मृतक पतुत गांव के रहने वाले थे. नन्हक मोची के पुत्र धर्मनाथ मोची उम्र 55 वर्षीय दूसरा शेखर सिंह के पुत्र जय प्रकाश कुमार उम्र 30 वर्षीय के रूप में हुई है.
जख्मी पतुत गांव के ही लाइन भगत है ग्रामीणों ने जख्मी को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में ले गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पिओ व बाइक तेज रफ्तार से थी एक दूसरे को बचाने के चक्कर में टक्कर हो गयी. स्कॉर्पियो सवार गाड़ी छोड़कर सभी लोग फरार हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें