17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉब लिंचिग के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम

हाजीपुर/महुआ नगर : महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा टाड़ा गांव में बीते पांच सितंबर को बच्चा चोर का अफवाह फैला कर 80 वर्षीय वृद्धा के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी को लोगों ने जमकर बवाल काटा. जख्मी वृद्धा के साथ आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर सड़क मार्ग को टाड़ा चौक जाम कर प्रदर्शन किया. […]

हाजीपुर/महुआ नगर : महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा टाड़ा गांव में बीते पांच सितंबर को बच्चा चोर का अफवाह फैला कर 80 वर्षीय वृद्धा के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी को लोगों ने जमकर बवाल काटा. जख्मी वृद्धा के साथ आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर सड़क मार्ग को टाड़ा चौक जाम कर प्रदर्शन किया.

सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी आरोपितों की गिरफ्तारी व थानाध्यक्ष को जामस्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गये.
इसकी सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को अविलंब आरोपितों की कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. मालूम हो कि सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के सिघाड़ा टाड़ा गांव में बीते पांच सितंबर को बच्चा चोरी का अफवाह फैला कर 80 वर्षीय वृद्धा पार्वती देवी के साथ मारपीट की गयी थी.
मारपीट के दौरान गड़ासे से वार कर उसे जख्मी कर दिया गया था. वृद्धा के परिजनों ने उसे इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था. इस मामले में महुआ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस घटना के लंबे समय बीत जाने के बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने रविवार को महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें