जमशेदपुर : सुंदरनगर के रवि होटल के पास शुक्रवार की रात 9.30 बजे सड़क दुर्घटना में टिस्को कर्मी राजनगर थाना अंतर्गत बेलडीह गांव निवासी जीतेंद्र नाथ महतो (46) की मौत हो गयी. जीतेंद्र नाथ महतो टिस्को में ठेका कर्मी था. रात नौ बजे वे अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से निकला था.
इसी दौरान रवि होटल के पास खड़ी ट्रेलर से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. घटना में जीतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई पिंटू महतो ने बताया कि उनके भाई का नाइट शिफ्ट था. रात नौ बजे वे ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से घर से निकले थे.