नयी दिल्ली : बिहार में एक लोकसभा और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 21 अक्तूबर को होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को उपचुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में एक लोकसभा सीट और पांच विधानसभा की सीट पर उपचुनाव 21 अक्तूबर को होंगे. साथ ही 24 अक्तूबर को मतगणना की जायेगी. मालूम हो कि बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट के अलावा बिहार विधानसभा सीट किशनगंज, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर और दरौंधा सीट पर उपचुनाव होना है. समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया जाना है. जबकि, विधायकों के सांसद बनने के बाद विधानसभा की पांच सीटें खाली हो गयी थीं.
CEC: By-elections to 64 constituencies across Arunachal Pradesh, Bihar, Chhattisgarh, Assam, Gujarat, Himachal Pradesh, Karnataka, Kerala, MP, Meghalaya, Odisha, Puducherry, Punjab, Rajasthan, Sikkim, Tamil Nadu, Telangana &Uttar Pradesh, to be held on Oct 21 ;counting on Oct 24 pic.twitter.com/qs1EXsEVbV
— ANI (@ANI) September 21, 2019
सीटों को लेकर महागठबंधन में खींचतान के आसार
बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर होनेवाले उपचुनावों को लेकर सीटों के बंटवारे पर खींचतान की संभावना जतायी जा रही है. विधानसभा की पांच सीटों में से कांग्रेस तीन सीटों चुनाव लड़ना चाहती है. वहीं, आरजेडी चार सीटों पर दावा कर सकती है. अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा उपचुनाव को ट्रेलर के रूप में देखा जा रहा है. बिहार में कांग्रेस एक ओर जहां महागठबंधन में पिछलग्गू बनना नहीं चाहती है, वहीं, आरजेडी ‘बड़े भाई’ की भूमिका में रहने के लिए पूरजोर कोशिश करेगा. कांग्रेस सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर और किशनगंज पर दावा कर चुकी है. साथ ही लोकसभा उपचुनाव में भी मैदान में उतरना चाहती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह भी कह चुके हैं कि कांग्रेस को जनाधार बढ़ाना है, तो तीन सीटों पर दावेदारी जरूरी है. हालांकि, आलाकमान के साथ बैठक के बाद ही सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला होगा.