21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : करोड़ों की मूर्ति बेचने ले जा रहे थे, धराये

पटना : पटना पुलिस ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीन गांव से मूर्ति चोरी करने वाले तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्राचीन गौरैया देवी की मूर्ति बरामद की है. संबंधित गांव के एक मंदिर में स्थापित रही इस मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये बतायी जा रही है. सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार […]

पटना : पटना पुलिस ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीन गांव से मूर्ति चोरी करने वाले तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्राचीन गौरैया देवी की मूर्ति बरामद की है.
संबंधित गांव के एक मंदिर में स्थापित रही इस मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये बतायी जा रही है. सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार ने बताया कि 18-19 सितंबर की रात तीनों चोरों ने मिल कर गौरैया देवी की मूर्ति चोरी कर ली.
इसके बाद मोहिउद्दीन गांव के निवासी जयकिशोर पासवान ने मसौढ़ी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. टीम गठित कर 24 घंटे के अंदर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें मुख्य आरोपित मसौढ़ी के भखरा चक का निवासी रणधीर पासवान है़ इसकी निशानदेही पर मसौढ़ी धनीचक के अरविंद सिंह और हंसाडीह मसौढ़ी के रविशंकर उर्फ मंटू को पकड़ कर जेलभेज दिया गया.
नेपाल ले जाने की थी तैयारी : पूछताछ के दौरान रणधीर ने बताया कि चोरी की गयी मूर्ति को नेपाल ले जाने की तैयारी थी. पटना मीठापुर बस स्टैंड के माध्यम से भिट्ठामोड़ होते हुए नेपाल में मूर्ति बेचने की तैयारी थी.
चूंकि मूर्ति काफी वजनी थी, ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि वह मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बाहर नहीं गयी होगी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्र के भखराचक स्थित खंधा से चोरों कोअरेस्ट किया है. पुलिस की मानें, तो दीघा क्षेत्र में बरामद हुई अष्ट धातु की मूर्ति के पीछे भी इन्हीं गैंग के सदस्यों का हाथ शामिल है.
लिक्विड डाल मूर्ति की करते थे पहचान
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपितों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मूर्ति चोर गिरोह से उनका संबंध है. मूर्ति की कीमत लगाने के लिए वे लिक्विड का इस्तेमाल करते थे. जिस गौरैया देवी की मूर्ति चोरी की गयी थी, उस पर भी उन लोगों ने लिक्विड डाल कर मूर्ति की कीमत का अंदाजा लगा लिया था. लिक्विड डालते ही मूर्ति का रंग बदल जाता था, इसके बाद वे घटना को अंजाम देते थे. वहीं, सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आरोपित रणधीर पासवान पहले भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है, जेल से छूटते ही वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें