21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर : पूरा दियारा क्षेत्र जलमग्न, सैकड़ों एकड़ फसल हुई बर्बाद

बख्तियारपुर : गंगा के जल स्तर में हुई एकाएक वृद्धि से प्रखंड का दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया. इन इलाकों में लगी सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गयी. प्रखंड की काला दियारा, रूपस-मरुआही, चिरैया, हरदासपुर व सतभैया रामनगर पंचायतों के गांव के निचले इलाकों में गंगा का पानी घुस जाने से लोग […]

बख्तियारपुर : गंगा के जल स्तर में हुई एकाएक वृद्धि से प्रखंड का दियारा क्षेत्र जलमग्न हो गया. इन इलाकों में लगी सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गयी. प्रखंड की काला दियारा, रूपस-मरुआही, चिरैया, हरदासपुर व सतभैया रामनगर पंचायतों के गांव के निचले इलाकों में गंगा का पानी घुस जाने से लोग मवेशियों के साथ ऊंचे स्थान पर जाने को विवश हैं.

चारों ओर पानी फैल जाने से समस्त क्षेत्र का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाने के चलते लोग जान जोखिम में डालकर नाव से गंगा पार उतरने को विवश हैं. सरकार की ओर से अतिरिक्त नाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोग इस पार से उस पार जाने के लिए घंटों गंगाघाट पर प्रतीक्षा करने को मजबूर हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रति घंटे एक सेंटीमीटर पानी में हो रही बढ़ोतरी से लोगों में दहशत है.

दानापुर : खतरे के निशान से तीन इंच नीचे गंगा

दानापुर : गंगा के बढ़ते जल स्तर ने धीरे-धीरे अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. गंगा के पानी से दियारे के निचले व तटवर्तीय इलाका जलमग्न हो गया है और दर्जनों घरों में पानी घुस चुका है. सैकड़ों बीघे में लगी किसानों की फसल डूब गयी है. दियारावासियों की शिकायत है कि अब तक राहत सामग्री नहीं बांटी गयी है.

बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार दानापुर में गंगा खतरे के निशान से मात्र तीन इंच नीचे बह रही है. गुरुवार की शाम में देवनानाला पर गंगा का जल स्तर 167.70 फुट रिकॉर्ड किया गया. जल स्तर बढ़ने से दियारा के गंगहरा, हेतनपुर, कासीमचक, पुरानी पानापुर, मानस, पतलापुर व अकिलपुर पंचायत के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. दियारे की सात पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है.

सरकार की ओर से नाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से कुछ नाविक ग्रामीणों का आर्थिक दोहन कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि अगर डेढ़ से दो फुट और गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने पर पूरा दियारा जलमग्न हो जायेगा. पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव व प्रमुख सुनील राय ने सीएम, आपदा प्रबंधन मंत्री, डीएम, एसडीओ व सीओ से सरकारी स्तर पर नाव परिचालन करने की मांग की.

गंगा के जल स्तर में वृद्धि जारी

खुसरूपुर. गंगा की जल स्तर में लगातार वृद्धि से बैकठपुर दियारे में पानी फैल गया है. दियारे का इलाका डूबने से खेतों में लगी फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है. बैकठपुर मंदिर सेे गंंगा नदी को जानेे वाले रास्ते पर भी पानी भर गया है.

मनेर : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से मनेर दियारे के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नाव की व्यवस्था करने की शिकायत दियारा वासियों ने स्थानीय अधिकारियों से की है, लेकिन अब तक अधिकारियों द्वारा नाव की व्यवस्था नहीं की गयी.

बाढ़ से हल्दी छपरा, दुधेला, सात अना, महावीर टोला, इस्लामगंज, धजवा टोला, नया टोला, छिहत्तर, मुंजी टोला समेत आधा दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित है. वहीं लगभग मनेर शहर से दियारा वासियों का संपर्क भंग हो चुका है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार की शाम तक पानी स्थिर रहा, लेकिन रात में जल स्तर में वृद्धि होने की बात बतायी गयी.

एसडीओ ने लिया बाढ़ग्रस्त राम नगर पंचायत का जायजा : अथमलगोला. रामनगर दियारा पंचायत बाढ़ की चपेट में आ गया है. प्रभात खबर में छपी खबर के बाद बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने प्रशिक्षु अथमलगोला बीडीओ अमित अनुराग सीओ पंकज कुमार के साथ पंचायत के मुखिया राणा पंकज कुमार सिंह जदयू नेता शिवपूजन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि ने जायजा लिया.साथ ही सड़क के किनारे बढ़ते गंगा के दबाव को लेकर वहां बालू की बोरी भरे जाने की कवायद भी शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें