7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह गुंडों की थाने में करायी गयी परेड

बक्सर/नावानगर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश के बाद जिले के सभी थानों में गुंडा पंजी में दर्ज लोगों का विभिन्न तिथियों को परेड कराया गया. गुरुवार को सिकरौल थाना में गुंडा पंजी में दर्ज गुंडों की परेड कराया गया. साथ ही सभी लोगों को प्रतिदिन थाना में आकर हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया. […]

बक्सर/नावानगर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश के बाद जिले के सभी थानों में गुंडा पंजी में दर्ज लोगों का विभिन्न तिथियों को परेड कराया गया. गुरुवार को सिकरौल थाना में गुंडा पंजी में दर्ज गुंडों की परेड कराया गया. साथ ही सभी लोगों को प्रतिदिन थाना में आकर हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया.

सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के छह लोगों का नाम पहले से गुंडा पंजी में दर्ज था. जिसमें राजेंद्र चौधरी, लोहा सिंह, दिवाकर पासवान, अक्षय पांडये उर्फ बड़क पांडेय, विशाल सिंह और मुन्ना बिंद को थाना में बुलाकर परेड कराया.
वहीं जो लोग वृद्ध की जांच कर उनका नाम हटाने के लिए विभाग को पत्र भेजने की तैयारी कर रही है. अभी कई अन्य गुंडों को भी बुलाया गया जो अभी कई कांडों की वजह से फरार चल रहे हैं. उनके घर वालों को इनकी सूचना दे दी गयी है. सभी लोगों से कहा गया कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो.
इसके लिए सभी लोगों को प्रतिदिन थाना में आकर हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया. अगर आपका व्यवहार अच्छा रहेगा तो गुंडा पंजी से नाम हटाने के लिए वरीय अधिकारियों के पास अनुशंसा किया जायेगा. अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. गुंडा पंजी में वैसे लोगों का नाम दर्ज है जो आपराधिक प्रवृत्ति के विचार रखते हैं. साथ ही उनके खिलाफ सिकरौल थाना समेत कई थानों में नाम दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें