9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड्डी बंगला में दिखेगा बाहुबली फिल्म की सेट का प्रारूप

झुमरीतिलैया : शारदीय नवरात्र में अब 10 दिन ही शेष बचे है. ऐसे में जिले भर में शक्ति की आराध्य देवी मां दुर्गा की पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पूजा समिति द्वारा एक माह पूर्व से ही मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा व पूजा पंडाल निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया […]

झुमरीतिलैया : शारदीय नवरात्र में अब 10 दिन ही शेष बचे है. ऐसे में जिले भर में शक्ति की आराध्य देवी मां दुर्गा की पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पूजा समिति द्वारा एक माह पूर्व से ही मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा व पूजा पंडाल निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था, जिसे अब कलाकार अंतिम रूप देने में जोर-शोर से लगे हैं. शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य पंडाल निर्माण कर माता की पूजा-अर्चना होगी.

अड्डी बंगला में सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति द्वारा भी माता की पूजा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. यहां माता की पूजा को लेकर भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. इस वर्ष यहां फिल्म बाहुबली के माहिष्मति के सेट का प्रारूप बनाया जा रहा है, जो लोगों को विशेष रूप से आकर्षित करेगा. समिति द्वारा पंडाल निर्माण का कार्य इस वर्ष जेपी डेकोरेटर्स को दिया गया है. यहां 85 फीट ऊंचा व 70 फीट चौड़ा पंडाल का निर्माण हो रहा है.

यहां पूजा में श्रद्धालुओं को सबसे अधिक लाइट का आकर्षण दिखेगा, जबकि मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा. लाइटिंग का कार्य बबली लाइट एंड साउंड को दिया गया है. वहीं माता समेत अन्य देवी देवताओं का प्रतिमा निर्माण कार्य अजय प्रजापति द्वारा की जा रही है.

अड्डी बंगला में पिछले 95 वर्षों से माता की पूजा-अर्चना बंगला पद्धति से होती आ रही है. यहां माता की पूजा पूर्ण: बंगाली पद्धति से पुरोहित हरि नारायण भट्टाचार्य व इनके सहयोगी पंडितों द्वारा कराया जायेगा. यहां पूजा को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों के साथ ही उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष अमित जायसवाल, मेला मंत्री टिंकू महतो, सोनू सिंह, आनंद कुमार, सदस्य शिव कुमार वर्णवाल, अमित यादव, राजू पांडेय, शुभम सोनकर, जितेंद्र साव, पीयूष राज, विशाल वर्णवाल, राजीव सिंह, सुभाष कुमार, ऋषि कुमार, अमित सिंह, प्रिंस पॉल, राहुल कुमार, गणेश कुमार, मिथुन मैक्स, अंकित कुमार समेत कई लोग लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें