11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी ट्रांसफर दुकान से हथियार के बल पर लूट

तरवारा : गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार स्थित मनी ट्रांसफर की दुकान से गुरुवार की दोपहर दो अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधी रुपये निकालने के बहाने दुकान में घुस कर हथियार के बल पर 62 हजार पांच सौ रुपये, दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन लूटकर हथियार लहराते हुए भाग […]

तरवारा : गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार स्थित मनी ट्रांसफर की दुकान से गुरुवार की दोपहर दो अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधी रुपये निकालने के बहाने दुकान में घुस कर हथियार के बल पर 62 हजार पांच सौ रुपये, दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन लूटकर हथियार लहराते हुए भाग निकले.

एक अपराधी बाइक से जामो बाजार की तरफ तो एक अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी अफराद मोड़ की तरफ फरार हुए. बता दें कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गाव निवासी बृजकिशोर साह के पुत्र मुन्ना साह जगदीशपुर बाजार पर अपने घर में एक रूम में मनी ट्रांसफर का काम करते हैं, जहां पर उक्त अपराधी रुपये निकालने के लिए पहुंचे थे.
वहां पहुंचते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आराम से हथियार लहराते हुए भाग निकले. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, गोरियाकोठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कानूनी कार्रवाई के पहले दोनों थानाें की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गयी, जिससे अपराधी भागने में सफल हो गये.
पुलिस की कार्रवाई से दुकानदार व ग्रामीणों में रोष : लूट की घटना की सूचना पर जी वी नगर व गोरेयाकोठी थाने की पुलिस मौके पर तो पहुंच गयी, लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी के बदले सीमा विवाद को लेकर उलझ गयी. इसको लेकर दुकानदार और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. कई ग्रामीणों ने बताया कि सीमा विवाद को लेकर पुलिस हमेशा उलझती रहती है, लेकिन अभी तक सीमा का विवाद समाप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें