9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान भारत को लेकर निकली जागरूकता रैली

खगड़िया : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चल रहे आयुष्मान पखवारे के उपलक्ष्य में बुधवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को डीडीसी रामनिरंजन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली में शामिल एएनएम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गोल्डेन ई कार्ड बनवाना है, स्वास्थ्य सुविधा जन-जन तक पहुंचाना […]

खगड़िया : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चल रहे आयुष्मान पखवारे के उपलक्ष्य में बुधवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को डीडीसी रामनिरंजन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली में शामिल एएनएम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गोल्डेन ई कार्ड बनवाना है, स्वास्थ्य सुविधा जन-जन तक पहुंचाना है के नारे लगा रहे थे.

जागरूकता रैली निकलकर समाहरणालय, कचहरी रोड, राजेन्द्र चौक, नगरपालिका रोड होते हुए सदर अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुई. इस अवसर पर डीएस योगेन्द्र सिंह प्रयासी ने कहा की आयुष्मान भारत के तहत 15 सितंबर से 30 सितंबर तक पखवारा के तहत गोल्डेन ई कार्ड बनवाया जा रहा है.
जिले में 23 सितम्बर को आयुष्मान दिवस का आयोजन किया जायेगा. उस दिन सूचीबद्ध अस्पतालों, हेल्थ वैलनेस सेंटरों पर आयुष्मान दिवस का आयोजन किया जायेगा. 23 सितंबर को विश्व हृदय रोग दिवस के अवसर पर सरकारी अस्पतालों, हेल्थ वैलनेस सेंटरों पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग की जांच शिविर लगायी जायेगी.
क अक्तूबर को वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा तथा 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में एएनएम, आशा अनिवार्य रूप से भाग लेंगी. मौके पर डीपीएम डॉ पवन कुमार,अस्पताल प्रबंधक शशिकांत कुमार,अतुल कुमार ,कुमार रंजन,शंकर कुमार ,नीरज कुमार एवं सैकड़ों एएनएम मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें