भभुआ : समाहरणलय के सभाकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में ओडीएफ अभियान, पोषण अभियान तथा जल जीवन हरियाली योजना को लेकर जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखियों के साथ एक बैठक आहुत किया गया. इसमें खुले में शौच करने वालों से जुर्माना वसूलने तथा मानेटरिंग के लिये फिर से निगरानी टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
खुले में शौच करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई, पंचायत वसूलेगी जुर्माना
भभुआ : समाहरणलय के सभाकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में ओडीएफ अभियान, पोषण अभियान तथा जल जीवन हरियाली योजना को लेकर जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखियों के साथ एक बैठक आहुत किया गया. इसमें खुले में शौच करने वालों से जुर्माना वसूलने तथा मानेटरिंग के लिये फिर से […]
संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिले को ओडीएफ घोषित करने के बाद भी अब इस तरह के समाचार आ रहे है कि लोग शौचालय का प्रयोग नहीं करके खुले में शौच करने के लिये बाहर जा रहे हैं. जिससे स्वच्छता अभियान का संकल्प एक बार फिर टूटता नजर आ रहा है. ऐसे में जरूरी है कि जिस तरह शुरू में हर घर शौचालय निर्माण के साथ आपके सहयोग से इस पर काबू पाया गया था उसी तरह एक बार फिर आपके सहयोग से खुले में शौच करने वाले थोड़े लोगों को रोका जाना जरूरी है.
इधर बैठक के बारे में जानकारी देते हुये उप विकास आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि मुखियों लोगों को कहा गया है कि वे खुले में शौच के मानीटरिंग के लिये एक बार फिर निगरानी टीम का गठन करें और जो लोग खुले में शौच करते पकड़े जाते हैं उनसे पंचायतें जुर्माना वसूल करें. इसे आप अपने ग्राम सभा से भी अनुमोदित करा लें. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी सहित मुखिया जयशंकर बिहारी तथा अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे.
पंचायत अंतर्गत निर्मित सरकारी भवनों में मनरेगा से पंचायत करायेगी सोख्ते का निर्माण : मुखिया के साथ किये बैठक में पंचायत अंतर्गत आने वाले सरकारी भवनों पर सोख्ता निर्माण कराने का निर्देश भी पंचायतों को दिया गया.
सड़क के किनारे गांवों में लोग अब भी कर रहे मल त्याग
भभुआ. जिले को ओडीएफ घोषित किये जाने के बावजूद आज भी सड़क के किनारे के गांवों में लोग मल त्याग कर रहे हैं. जो एक शर्मनाक स्थिति है. इस मामले को लेकर फिट इंडिया मुवमेन्ट के तहत प्रतिदिन सुबह साईकलिंग करने वाले एक नौजवान ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर आगाह कराया है.
भभुआ नगर के प्रीतम कुमार दूबे ने अपने ई मेल पत्र में कहा है कि वह प्रतिदिन सुबह विभिन्न क्षेत्रों में साइकलिंग करता हूं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा ओडीएफ छह सितंबर को बड़ा कार्यक्रम करके जिले को ओडीएफ घोषित किया गया. लेकिन, सत्य यह है कि जिले का कोई भी सड़क के किनारे ऐसा गांव नहीं मिलेगा जहां लोगों ने मल त्याग नहीं किया हो. चाहे हम भभुआ से अखलासपुर होते हुए भेकास जायें या फिर जिला मुख्यालय के कैमूर स्तम्भ से लेकर कुदरा बाई पास रोड पर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement