पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा किया. उनके कार्यकाल पूरा होने पर पार्टी नेताओं ने उनको बधाई दी है. मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने बताया कि डाॅ झा ने अपने एक साल के कार्यकाल में राज्य के सभी वर्ग, धर्म व संप्रदाय के कांग्रेसजनों के बीच समन्वय स्थापित कर उनका विश्वास प्राप्त किया है.
पार्टी दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर संपूर्ण ग्राम स्वराज का संकल्प सदाकत आश्रम, पटना के साथ सभी जिलों में आयोजित करेगी. डा झा ने प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर, विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, सभी विधायकों व पूर्व विधायकों, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, जिला व प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों व प्रमुख कांग्रेस नेताओं को पार्टी के सुचारु संचालन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया.
अनुशासन समिति का कोई पत्र नहीं मिला : धीरज : प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने स्पष्ट किया है कि उनको प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्र का कोई पत्र अभी तक नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि जब उनको पत्र मिलेगा उसके बाद ही उससे संबंधित कोई बात कह सकते हैं. अभी तक प्रदेश नेतृत्व द्वारा भी इस संबंध में कोई ऐसा निर्देश दिया है. सुरेश कुमार मिश्र ने कार्यकारी अध्यक्ष को 15 सितंबर को पत्र जारी करते हुए 15 दिनों में स्पष्टीकरण की मांग की है.
सांसदों के साथ मिलन समारोह सह भोज 25 को
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व किशनगंज से निर्वाचित लोकसभा सदस्य डाॅ मो जावेद 25 सितंबर को पटना में कांग्रेसजनों द्वारा आयोजित मिलन समारोह सह भोज में शामिल होंगे. साथ ही बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर शामिल होंगे.