20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई से घर आ रहे युवक की हर्ट अटैक से हुई मौत

रोह : स्थानीय बाजार के एक युवक की मौत उस समय हो गयी, जब वह अपना घर लौट रहा था. बताया जाता है की रोह बाजार के भीम विश्वकर्मा के बेटा पंकज कुमार मुंबई में प्राइवेट इंजीनियर की नौकरी करता था. कंपनी में काम नहीं रहने के कारण वह अपने घर रोह आने की सोचा […]

रोह : स्थानीय बाजार के एक युवक की मौत उस समय हो गयी, जब वह अपना घर लौट रहा था. बताया जाता है की रोह बाजार के भीम विश्वकर्मा के बेटा पंकज कुमार मुंबई में प्राइवेट इंजीनियर की नौकरी करता था. कंपनी में काम नहीं रहने के कारण वह अपने घर रोह आने की सोचा और मुंबई से कुर्ला ट्रेन में बैठ गया, जब ट्रेन झारसुगढ़ा स्टेशन पास पहुंची, तो मृतक पंकज को पहला हार्ड अटैक आया. ट्रेन पर सवार लोगों ने उसकी मदद की. इस बात की सूचना रेलवे को दी गयी.

रेलवे के कर्मी ने उसे प्राथमिकी उपचार कराया. रेलवे के डॉक्टर ने उसे सरकारी अस्पताल में एडमिट करा दिया. वहां उसे बेहतर इलाज के लिए उसे हाई अटैक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गयी. यह जानकारी मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी. मंगलवार को लाश पहुंचते ही परिवार वालों में मातम का माहौल पसर गया.
मृतक पंकज की लगभग डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी. मृतक अपने पीछे मां पिता और भाई बहन, पत्नी और बच्चा छोड़ गया है. मृतक का एक छह माह का बेटा है. पत्नी सुमिता कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है. सुमिता अपने नसीब को कोस रही है कि आखिर मेरी क्या गलती है जो मेरा पति मुझे जिंदगी के बीच मझधार में छोड़ कर चला गया.
आहर में डूबने से युवक की गयी जान, अकबरपुर. बरेब गांव से सटे आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान बरेव गांव निवासी स्वर्गीय नरेश पांडेय का पुत्र राजेश पांडेय के रूप में हुई है. घटना के बारे में परिजन बताते हैं कि मंगलवार की देर शाम वह विश्वकर्मा पूजा करा घर आये थे. घर आने के बाद वह घर से शौच के लिए बाहर निकले. पैर फिसल कर आहर में चला गया.
इसके कारण यह घटना घटी. स्थानीय सरपंच दिलीप पांडे व मुखिया संतोष कुमार व परिजन शव को आहर से निकाल कर घर ले आये हैं. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा, घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया.
सांप के काटने से एक व्यक्ति हुई मौत, मेसकौर. सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के रसलपुरा निवासी विनोद कुमार यादव की मौत सांप के काटने से हो गयी है. उनके परिवारवालों ने कहा कि विनोद कुमार यादव लाल रोडवेज गाड़ी के ड्राइवर थे. वह शाम में बिजु बीघा बस स्टैंड में अपने गाड़ी को लगा कर अपने घर जा रहे थे.
घर जाने पर पता चला कि उनकी गाय खुल कर भाग गयी है. उसी को लाने के लिए वे गये थे. उसी क्रम में सांप ने रास्ते में काट लिया. सांप काटने के बाद परिवारवालों ने स्थानीय अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी. मृत की उम्र 40 वर्ष थी. उनकी मौत पर सभी गाड़ी मालिकों ने बुधवार को अपना-अपना गाड़ी बंद करके शोक व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें