20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नेता पर हमले के खिलाफ किया प्रदर्शन

बेगूसराय : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा पर जिला शिक्षा कार्यालय के पास सोमवार की शाम में जानलेवा हमले के खिलाफ शिक्षकों ने विरोध मार्च निकाल कर डीइओ का पुतला फूंका. पुतला दहन के बाद जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष विरोध सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते […]

बेगूसराय : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा पर जिला शिक्षा कार्यालय के पास सोमवार की शाम में जानलेवा हमले के खिलाफ शिक्षकों ने विरोध मार्च निकाल कर डीइओ का पुतला फूंका. पुतला दहन के बाद जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष विरोध सभा का आयोजन किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास और जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ टीएसयूएनएसएस गोपगुट द्वारा सवाल उठाये जाने के बाद से ठग गिरोह में बौखलाहट है.
शिक्षक नेता मुकेश कुमार मिश्र पर हमला जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त पदाधिकारी दलाल अपराधी गठजोड़ की हताशा को व्यक्त कर रहा है. इस बाबत संघ ने जिलाधिकारी बेगूसराय को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है.
संघ ने अपने ज्ञापन में घटना के दोषी हमलावर शिक्षक एवं उसके संरक्षक पदाधिकारियों पर विभागीय कारवाई करने, वेतन भुगतान कार्य में शामिल मटिहानी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिहमा दियारा के शिक्षक एवं डंडारी प्रखंड में पदस्थापित उनकी पत्नी के फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र व अन्य प्रमाण पत्रों की जांच कर विधि सम्मत कारवाई करने, कार्यालय में वेतन भुगतान कार्य से शिक्षकों को अविलंब हटाने व कार्यालय में शिक्षकों के साथ हो रहे लूट खसोट पर रोक लगाने की मांग की है. मौके पर संगठन के कार्यकारी संयोजक सरोज सिंह आिद थे.
उपाध्यक्ष रामकरण चौरसिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जौरेज आलम, जिला मीडिया प्रभारी रौशन यादव, जिला कार्यालय सचिव धर्मांशु झा, जिला उपाध्यक्ष नीतेश रंजन, जिला सचिव सुमित कुमार सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें