मलेशिया में शरण लिए विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक की परेशानी अब बढ़ने वाली है. मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा कि जाकिर नाइक इस देश का नागरिक नहीं है. उसे पिछली सरकार द्वारा स्थायी दर्जा दिया गया था. स्थायी निवासी को देश की प्रणाली या राजनीति पर टिप्पणी करने का हक नहीं होता. उसने इसका उल्लंघन किया है. इसलिए अब उसे इस देश में बोलने की अनुमति नहीं है.
PM of Malaysia, Dr Mahathir says "Zakir Naik isn't a national of this country, he was given permanent status by previous govt. Permanent resident isn't supposed to make comments on country's system or politics, he breached that, so now he isn't allowed to speak": Malaysian Media https://t.co/gRQghbLAzD
— ANI (@ANI) September 17, 2019