9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें श्रमिक

किशनगंज : श्रम अधीक्षक कार्यालय में श्रम कल्याण दिवस पर सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन श्रम अधीक्षक बिनोद कुमार प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अवधेश कुमार, कार्यालय परिचारी उपेंद्र प्रसाद मंडल,महिला कामगार अकली देवी,श्रमिक रमेश ऋषिदेव ने संयुक्त रुप से दीप प्रवज्जलित कर किया. श्रम संसाधन विभाग ने श्रमिकों […]

किशनगंज : श्रम अधीक्षक कार्यालय में श्रम कल्याण दिवस पर सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन श्रम अधीक्षक बिनोद कुमार प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अवधेश कुमार, कार्यालय परिचारी उपेंद्र प्रसाद मंडल,महिला कामगार अकली देवी,श्रमिक रमेश ऋषिदेव ने संयुक्त रुप से दीप प्रवज्जलित कर किया. श्रम संसाधन विभाग ने श्रमिकों के कल्याण,सुरक्षा के लिये कई योजनाओ के माध्यम से मदद कर रही है.

श्रमिकों को संबोधित करते हुए श्रम अधीक्षक बिनोद कुमार प्रसाद ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर श्रमिकों को सहायता कर रही है. उन्होंने कहा विभाग ने बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की कई योजनाएं संचालित हैं.
उन्होंने विभिन्न श्रम अधिनियमों के अंतर्गत श्रमिकों को प्रदत्त सुरक्षा प्रावधानों से अवगत कराया. बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा संचालित योजना का लाभ उठाकर श्रमिक अपना निबंधन करा सकते हैं. श्रमिकों के निबंधन के लिए सरकार द्वारा 18 से 60 वर्ष की आयु निर्धारित की गयी है.
निबंधित होने के पश्चात सरकार द्वारा श्रमिकों को कई प्रकार का लाभ प्रदान किया जाता है और मजदूरों के दुर्घटना या स्वभाविक मौत होने पर भी सहायता राशि प्रदान की जाती है. उन्होंने कहा कि अब तक जिले में भवन मरम्मत योजना के तहत 257, कन्या विवाह योजना के 51, स्वाभाविक मृत्यु लाभ के 05 व बिहार शताब्दी योजना के 22 लाभुकों को योजना का लाभ आरटीजीएस के माध्यम से दिया गया है.
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि बाल श्रम एवं न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के प्रावधानों पर श्रमिकों को विशेष जानकारी देते हुए उनके क्षेत्र में बाल श्रमिक एवं न्यूनतम मजदूरी से जुड़ी समस्याओं पर भी विस्तार से बताया गया.
कार्यशाला में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ठाकुरगंज अफरोज आलम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बहादुरगंज विकास कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पोठिया प्रभात कुमार रंजन, कार्यालय लिपिक विक्रम कुमार, डाटा ऑपरेटर दीपक कुमार, विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि व पंचायत से आये श्रमिक शामिल थे.
बाल श्रम मुक्त जिला बनाने की अपील :
कार्यशाला में श्रम अधीक्षक श्री प्रसाद ने किशनगंज जिले को बाल श्रम मुक्त घोषित करने के क्रम में बाल श्रम एवं किशोर अधिनियम 1986 के निहित प्रावधानों की चर्चा करते हुए बाल श्रम उन्मूलन में सहयोग की बात कही.
उन्होंने कामगार श्रमिक,स्वयं सेवी संस्था, श्रम संगठन प्रतिनिधि, नियोजकों व जनप्रतिनिधि व मीडिया प्रतिनिधियों से सहयोग करने का अपील किया. बाल श्रम मुक्त समाज व जिले बनाने में अपने गांव कस्बा में सामुदायिक जागरूकता जरूरी है. बाल श्रम समाज के लिये घातक है.
श्रमिक योजनाओं का उठायें लाभ : श्रम कल्याण दिवस पर आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने श्रमिको से कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ श्रमिक उठायें. श्रमिकों को आर्थिक रूप से शसक्त बनाने के लिए सरकार श्रम संसाधन विभाग के माध्यम से दर्जनभर योजनाए चला रही हैं. श्रमिको के सुरक्षा,अधिकार व योजनाओं के निमित समय समय पर विभाग कार्यशाला आयोजित कर उन्हें जागरूक कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें