10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृत्रिम खाद से बंजर होगी जमीन जैविक उत्पाद को जरूर दें महत्व

सुपौल : प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन एकमा में किसान संगोष्ठी-सह-मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम रविवार व सोमवार को आयोजित की गयी. जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा के द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर डीएओ ने बताया कि मिट्टी को बचाना सम्पूर्ण भारतवासी की जबावदेही है. इस दिशा में राज्य […]

सुपौल : प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन एकमा में किसान संगोष्ठी-सह-मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम रविवार व सोमवार को आयोजित की गयी. जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा के द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया.

मौके पर डीएओ ने बताया कि मिट्टी को बचाना सम्पूर्ण भारतवासी की जबावदेही है. इस दिशा में राज्य सरकार और केंद्र सरकार भी पूरी तत्पर्यता के साथ जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है. मिट्टी जांचों उपरांत आवश्यकता अनुसार जैविक खादों के प्रयोग से फसल अच्छी पैदावार होती है.
वहीं मिट्टी की उर्वरता शक्ति भी कायम रहती है. कृत्रिम खाद व कीटनाशक दवा के अत्यधिक प्रयोग के कारण आने वाले दिनों में अधिकतर जमीन बंजर हो जाएगी. इसे बचाने के लिए जैविक उत्पाद पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. योजनाओं की जानकारी देते हुए बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना बुढ़ापे की सहारा है. इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक के लघु व सीमांत किसानों को मिलेगी.
यह योजना गरीब किसान के लिए सुरक्षा की कवच है. किसानों के 60 वर्ष आयु पूर्ण होने के बाद 03 हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी. इस योजना के लाभ हेतु बैंक पासबुक, आधार कार्ड, किसान पंजीयन, बीपीएल प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, जमीन का कागजात व नोमनी का नाम आवश्यक है. 18 वर्ष वाले किसान को मासिक योगदान 55 रुपया और 40 वर्ष वाले किसान को 200 रुपया मासिक प्रीमियम देना होगा.
उतना ही केंद्र सरकार की योगदान राशि रहेगी. पेंशन की राशि डीबीटी मोड के माध्यम से बैंक खाते में दी जाएगी. पेंशन भोगी के मृत्यु हो जाने की स्थिति में 50 प्रतिशत नोमनी को पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलेगी. भाजपा किसान प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष सरोज कुमार झा ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों पर विशेष मेहरबान है. जिसके कारण कई योजनाओं का संचालन कर किसनों का दुःख-दर्द बांट रही है.
कार्यक्रम में जाप जिला अध्यक्ष नंदकुमार चौधरी, उप मुखिया देवानंद झा, जदयू स्थानीय नेता नंद किशोर यादव, पूर्व मुखिया सुदेश्वर महतों, अवधनारायण यादव, जयनारायण यादव, अवध नारायण यादव, सीताराम राय, अरुण कुमार राय, हरेकृष्ण यादव, जयनाथ यादव, बीरबहादुर यादव, संतोष यादव, रविन्द्र यादव, उमाकांत यादव, अर्जुन यादव, बद्री यादव, दीपेश कुमार, दीप नारायण यादव, सियाराम राय, महादेव महतो, हीरा झा, शोभानन्द कुमार, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सत्यनारायण मंडल, सुनील कुमार झा, पंकज झा, कमलेश्वरी तांती, हीरालाल यादव, शम्भू तांती, उपेन्द्र यादव, मनोज यादव सहित दर्जनों प्रगतिशील किसान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें