बेतिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में जेठ ने अपनी भावज से अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया. विरोध करने पर भावज को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मामले में महिला थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये गये आवेदन में महिला ने कहा है कि उसके तीन बच्चे हैं. जिसमें दो पुत्र तथा एक पुत्री है. उसका पति होटल में बर्तन धोने का काम करता है. जिसके कारण पति के हाथ में जख्म हो गया है.
महिला की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. जबकि उसका जेठ रामस्वरूप साह शराब बनाने व बेचने का व्यवसाय करता है. साथ ही दिन रात शराब के नशे में रहता है. महिला से मारपीट व गाली गलौज करता है. आरोप है कि वह महिला से अनैतिक संबंध बनाना चाहता है. इसी बीच महिला खाना बनाकर सो गई. गलत नीयत से जेठ घर में घुसकर जर्बदस्ती करने लगा.
साथ ही महिला के कपड़े भी फाड़ डाला. महिला बचाव में उससे हाथापायी करने लगी. महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गये. जिससे महिला की अस्मत बची. आरोप यह भी है कि इसी क्रम में मुन्ना साह, कृष्णा साह तथा भुलाई देवी भी वहां पहुंचकर महिला के साथ मारपीट करने लगे. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.